facebookmetapixel
Editorial: फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें, ट्रंप के दबाव और वैश्विक बाजारों पर नजरप्राइवेंट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का प्रदर्शन फिर बेहत, लेकिन चुनौतियां बरकरारअगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो बढ़ेगी घुसपैठ: गृह मंत्री अमित शाहबिहार में ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तर हर महीने मिलेंगे ₹1000, मुख्यमंत्री निश्चय भत्ता योजना का दायरा बढ़ानागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिएभारत में दोगुने हुए करोड़पति परिवार, लग्जरी कार बाजार को मिलेगा दमराहुल गांधी का आरोप: कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश, चुनाव आयोग का इनकारPFRDA प्रमुख बोले: बॉन्ड बाजार लंबी अवधि और कम रेटिंग वाले कर्ज से कतराता है, इससे फंडिंग पर संकटट्रंप बोले: हम मोदी के बहुत करीब हैं लेकिन भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50% टैरिफ लगायाICAR के पूर्व महानिदेशक सहित कई शीर्ष वैज्ञानिकों ने PM मोदी से GM सरसों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

Coal India Q1 results: मुनाफा घटकर 8,734 करोड़ रुपये; ₹5.50 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

इस तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 37,458.05 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 39,388.47 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- July 31, 2025 | 7:35 PM IST
Coal India Dividend 2025

देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 20 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 8,734.17 करोड़ रुपये का सम्मिलित शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिट) दर्ज किया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 10,943.55 करोड़ रुपये था।

इस तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 37,458.05 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 39,388.47 करोड़ रुपये थी। बिक्री भी घटकर 31,880.43 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले यह 33,170.13 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी का कुल खर्च 25,893.12 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 25,326.66 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड की घोषणा:

  • बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹10 अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर ₹5.50 का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है।

  • डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट बुधवार, 6 अगस्त 2025 तय की गई है। पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान 30 अगस्त 2025 तक किया जाएगा।

यह गिरावट मुख्य रूप से बिक्री में कमी और खर्च में मामूली वृद्धि के कारण आई है। कंपनी ने भरोसा जताया है कि आगे संचालन और बिक्री में सुधार के प्रयास किए जाएंगे।

Also Read | Mankind Pharma Q1 results: 17% गिरा मुनाफा, महिला स्वास्थ्य पोर्टफोलियो के अधिग्रहण की मंजूरी

First Published - July 31, 2025 | 7:32 PM IST

संबंधित पोस्ट