मैनकाइंड फार्मा ने जून तिमाही के लिए 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 445 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ (PAT) दर्ज किया है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 538 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून 2025 के दौरान परिचालन से राजस्व बढ़कर 3,570 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,868 करोड़ रुपये था।
कंपनी के बोर्ड ने 1,000 करोड़ रुपये तक के निर्गम के माध्यम से कोष जुटाने को मंजूरी दी है, जिसमें कमर्शियल पेपर जैसे अनसिक्योर्ड फंडिंग इंस्ट्रूमेंट शामिल हैं, जिसे एक या एक से अधिक किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी किया जाएगा। इसके अलावा, मैनकाइंड फार्मा के बोर्ड ने 2025-26 के लिए प्रति शेयर ₹1 के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है।
Also Read: HUL Q1FY26 Results: मुनाफा 6% बढ़कर ₹2,768 करोड़ पर पहुंचा, शेयर 3% से ज्यादा चढ़ा
कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स लिमिटेड के ब्रांडेड जेनेरिक व्यवसाय (महिला स्वास्थ्य पोर्टफोलियो) के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है, जो स्लंप सेल के तहत “गोइंग कंसर्न” के आधार पर किया जाएगा।
बीएसई पर मैनकाइंड फार्मा के शेयर गुरुवार को 0.28 प्रतिशत गिरावट के साथ 2,567.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। कंपनी का कहना है कि नए अधिग्रहण और वित्त जुटाने के फैसले से कंपनी के विस्तार को गति मिलेगी और शेयरधारकों को भी लाभ होगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)