facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Mankind Pharma Q1 results: 17% गिरा मुनाफा, महिला स्वास्थ्य पोर्टफोलियो के अधिग्रहण की मंजूरी

बीएसई पर मैनकाइंड फार्मा के शेयर गुरुवार को 0.28 प्रतिशत गिरावट के साथ 2,567.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

Last Updated- July 31, 2025 | 7:30 PM IST
Mankind Pharma made a strong entry; The stock jumped 32 percent on the very first day, trading at a premium

मैनकाइंड फार्मा ने जून तिमाही के लिए 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 445 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ (PAT) दर्ज किया है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 538 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून 2025 के दौरान परिचालन से राजस्व बढ़कर 3,570 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,868 करोड़ रुपये था।

कंपनी के बोर्ड ने 1,000 करोड़ रुपये तक के निर्गम के माध्यम से कोष जुटाने को मंजूरी दी है, जिसमें कमर्शियल पेपर जैसे अनसिक्योर्ड फंडिंग इंस्ट्रूमेंट शामिल हैं, जिसे एक या एक से अधिक किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी किया जाएगा। इसके अलावा, मैनकाइंड फार्मा के बोर्ड ने 2025-26 के लिए प्रति शेयर ₹1 के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है।

Also Read: HUL Q1FY26 Results: मुनाफा 6% बढ़कर 2,768 करोड़ पर पहुंचा, शेयर 3% से ज्यादा चढ़ा

कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स लिमिटेड के ब्रांडेड जेनेरिक व्यवसाय (महिला स्वास्थ्य पोर्टफोलियो) के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है, जो स्लंप सेल के तहत “गोइंग कंसर्न” के आधार पर किया जाएगा। 

बीएसई पर मैनकाइंड फार्मा के शेयर गुरुवार को 0.28 प्रतिशत गिरावट के साथ 2,567.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। कंपनी का कहना है कि नए अधिग्रहण और वित्त जुटाने के फैसले से कंपनी के विस्तार को गति मिलेगी और शेयरधारकों को भी लाभ होगा।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - July 31, 2025 | 7:30 PM IST

संबंधित पोस्ट