बाजार

Stocks to Watch today: Adani, IndiGo, Tata Power, YES Bank सहित कई बड़े शेयरों में आज हलचल संभव

बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 05, 2025 | 8:37 AM IST

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को सपाट शुरुआत कर सकते हैं, क्योंकि निवेशक 6 दिसंबर को होने वाले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। आज सुबह 7:13 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 7 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 26,180 पर ट्रेड कर रहे थे, जो बाजार में धीमी शुरुआत का संकेत देता है।

RBI का रेपो रेट फैसला ऐसे समय में आ रहा है जब भारतीय अर्थव्यवस्था ने सितंबर 2025 (Q2FY26) में 8% GDP वृद्धि दर्ज की है और खुदरा महंगाई (रिटेल इंफ्लेशन) 0.25% के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है। वैश्विक स्तर पर निवेशक अमेरिका के PCE प्राइस इंडेक्स डेटा और रुपये-डॉलर की चाल पर भी नजर रखेंगे।

शुक्रवार की सुबह एशियाई बाजार गिरावट के साथ खुले। ऑस्ट्रेलिया का ASX/S&P 200 इंडेक्स 0.17% टूटा, जापान का निक्केई 225 1.36% गिर गया और दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी फ्लैट लाइन के नीचे कारोबार कर रहा था। गुरुवार रात अमेरिकी बाजार मिश्रित रुख के साथ बंद हुए। S&P500 में 0.11% की मामूली बढ़त रही, Nasdaq Composite 0.22% ऊपर गया, जबकि Dow Jones 0.07% गिरकर बंद हुआ।

आज किन शेयरों पर नजर रहेगी?

RBI की पॉलिसी घोषणा से पहले ब्याज दरों से जुड़े सेक्टरों जैसे बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निवेशकों की नजर इन सभी सेक्टरों पर बनी रहेगी क्योंकि ब्याज दरों में किसी भी तरह के बदलाव का सीधा प्रभाव इन क्षेत्रों के प्रदर्शन पर पड़ता है।

Adani Enterprises

Business Standard की रिपोर्ट के मुताबिक, LIC और निवेश फर्म GQG Partners, Adani Enterprises के ₹24,930 करोड़ के राइट्स इश्यू में निवेश कर सकते हैं। दोनों निवेशक अगर अपने हिस्से के अनुसार भाग लेते हैं, तो उन्हें करीब ₹1,000 करोड़ निवेश करना होगा।

IndiGo

IndiGo की कई उड़ानें रद्द होने के बाद, गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री और सरकार के बड़े अधिकारी कंपनी के लोगों से तुरंत मिले। एयरलाइन ने कहा कि अगले दो–तीन दिन और उड़ानें रद्द होंगी, क्योंकि वे अपना उड़ान का टाइमटेबल ठीक कर रहे हैं। सरकार ने IndiGo से कहा कि वे जल्दी से अपनी सभी उड़ानें सामान्य करें और टिकट के दाम न बढ़ाएं।

Tata Power

कंपनी ने बताया कि मुंद्रा स्थित यूनिट्स में कामकाज की अस्थायी रोक अभी भी जारी है। संचालन फिर से 31 दिसंबर 2025 के आसपास शुरू होने की संभावना है।

IndusInd Bank

बैंक ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिसमें दावा किया गया था कि वह किसी रणनीतिक पार्टनर को बोर्ड में शामिल करने की तैयारी कर रहा है।

ITC Hotels

British American Tobacco (BAT) ने बताया कि वह ITC Hotels में अपनी 7% से लेकर पूरी 15.3% तक की हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है।

YES Bank

YES Bank और LIC के बीच एक नई बैंकएश्योरेंस साझेदारी हुई है, जिसके तहत YES Bank के ग्राहकों को अब LIC की बीमा योजनाएं उपलब्ध होंगी।

Samvardhana Motherson

कंपनी ने अपनी दक्षिण अफ्रीका स्थित यूनिट Motherson Lumen Systems SA में बची हुई 10% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है। इससे यह यूनिट पूरी तरह SAMIL की सहायक कंपनी बन जाएगी।

Deepak Nitrite

कंपनी की सहायक Deepak Chem Tech Limited ने गुजरात के नंदेसरी में अपनी नाइट्रिक एसिड प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है।

Brookfield India REIT

रिपोर्ट्स के अनुसार, Brookfield India ReIT ने ₹3,500 करोड़ का QIP लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹320 प्रति यूनिट रखी गई है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से 3.4% कम है।

Diamond Power Infrastructure

कंपनी को Adani Green Energy से सोलर केबल सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है, जिसकी कुल कीमत ₹748 करोड़ है। इसमें 33KV HV केबल्स के 2126 किमी और 3.3KV सोलर MV केबल्स के 3539 किमी शामिल हैं।

RailTel

RailTel को CPWD से ₹63 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जिसमें ICT नेटवर्क की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है।

First Published : December 5, 2025 | 8:23 AM IST