Stocks To Watch Today, June 27: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार, 27 जून को कुछ चुनिंदा शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। इसकी वजह ये है कि कई कंपनियों ने हाल ही में बड़े ऐलान किए हैं। इनमें प्रोजेक्ट लॉन्च, हिस्सेदारी की बिक्री और नए ऑर्डर शामिल हैं।
भारतीय शेयर बाजार 26 जून को लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 1,000 अंकों की जबरदस्त छलांग लगी और यह 83,755.87 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 304 अंक चढ़कर 25,549 के स्तर पर पहुंच गया। दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में 1.21% की तेजी दर्ज की गई।
आईटी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने Salesforce के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत किया है। कंपनी ने Salesforce Agentforce के लिए नई सेवाएं शुरू की हैं, जो वित्तीय सेवा, हेल्थकेयर, रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों की कंपनियों को बिक्री और मार्केटिंग में एआई (AI) का इस्तेमाल करने में मदद करेंगी।
एनटीपीसी ने बताया है कि बिहार स्थित बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (3,300 मेगावॉट) का यूनिट-3 (660 मेगावॉट), 1 जुलाई से कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करेगा। इस प्रोजेक्ट के बाकी यूनिट पहले से चालू हैं।
आईआरएफसी ने कहा है कि कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग विंडो 1 जुलाई से बंद कर दी जाएगी। ये कदम पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजों से पहले उठाया गया है। बोर्ड मीटिंग में नतीजे पास होने के 48 घंटे बाद विंडो दोबारा खुलेगी।
Policybazaar और Paisabazaar की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक में प्रमोटर्स ने बड़ी हिस्सेदारी बेची है। 26 जून को कंपनी के को-फाउंडर और एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन आलोक बंसल ने 16.5 लाख शेयर करीब ₹300.5 करोड़ में बेचे। वहीं, चेयरमैन और ग्रुप सीईओ यशिश दहिया ने 34 लाख शेयर लगभग ₹619.3 करोड़ में बेचे। कुल मिलाकर प्रमोटर्स ने ₹919.8 करोड़ के शेयर बेचे।
टोरेंट फार्मास्युटिकल्स ने ₹300 करोड़ के कमर्शियल पेपर्स जारी किए हैं। इसका मतलब है कि कंपनी अल्पकालिक कर्ज बाजार में सक्रिय बनी हुई है और परिचालन के लिए जल्दी भुगतान योग्य फंड जुटा रही है।
हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से एक अहम ऑर्डर मिला है। कंपनी 765 केवी और 500 एमवीए क्षमता वाले 30 सिंगल-फेज ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति करेगी। ये ट्रांसफॉर्मर देश में लंबी दूरी तक बिजली पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। यह कदम भारत में रिन्यूएबल एनर्जी और बिजली नेटवर्क के विस्तार की दिशा में किया गया एक अहम प्रयास है।
आईटी सर्विसेज देने वाली कंपनी Hexaware Technologies को Guidewire Migration Acceleration Specialisation हासिल हुई है। इस मान्यता से कंपनी की बीमा क्षेत्र में तकनीकी सेवाएं देने की क्षमता और भी मजबूत हो गई है। इससे Hexaware की इंश्योरेंस टेक्नोलॉजी स्पेस में स्थिति पहले से अधिक सशक्त होगी।
इंजीनियरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी Power Mech Projects को बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी से ₹159 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी राज्य में अलग-अलग जगहों पर कुल 13.66 मेगावॉट के सौर ऊर्जा प्लांट लगाएगी। यह प्रोजेक्ट 25 साल तक चलेगा और इसके जरिए बिहार में ग्रीन एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।