facebookmetapixel
Share Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचें

Stocks to watch: आज Paytm, Tata Group, Airtel, Biocon, Suven, Vedanta, L&T पर होंगी निवेशकों की नजरें

जीडीपी डेटा को देखते हुए इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ शुरुआत करते दिख रहे हैं।

Last Updated- March 01, 2024 | 9:26 AM IST
Stocks To Buy

Stocks to watch on March 1, 2024: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के जीडीपी डेटा को देखते हुए इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ शुरुआत करते दिख रहे हैं। सुबह 7:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा निफ्टी वायदा के आखिरी बंद से 38 अंक ऊपर 22,198 पर था।

सकारात्मक वैश्विक संकेत भी धारणा को दिशा देंगे। आज सुबह एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.3 प्रतिशत की तेजी के साथ बढ़त में रहा। हैंग सेंग और कोस्पी 0.7 फीसदी तक गिरे।

पीसीई मुद्रास्फीति के उम्मीद के अनुरूप मासिक आधार पर 0.3 प्रतिशत बढ़ने के बाद अमेरिकी सूचकांक में तेजी आई। नैस्डेक 1 फीसदी चढ़ा. डॉव और एसएंडपी 500 क्रमशः 0.52 प्रतिशत और 0.12 प्रतिशत बढ़े।

इस बीच, आज इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है;

Paytm, Yes Bank: पेटीएम ने संभवतः अपने मर्चेंट खातों को यस बैंक में ट्रांसफर करने के लिए एक समझौते पर साइन किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पेटीएम ने यस बैंक और एक्सिस बैंक के साथ एनपीसीआई से थर्ड पार्टी के एप्लिकेशन प्रदाता लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया है।

L&T: कंपनी ने गुजरात के हजीरा में हरित हाइड्रोजन संयंत्र में अपना पहला हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र चालू किया है।

Tata Group stocks: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन सेमीकंडक्टर संयंत्रों में 1.26 ट्रिलियन रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है, जिसमें गुजरात के धोलेरा में देश की पहली प्रमुख चिप निर्माण सुविधा बनाने का टाटा समूह का प्रस्ताव भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: Tractor stocks: ट्रैक्टर शेयरों में उतार-चढ़ाव की संभावना, एनालिस्ट्स की सलेक्टिव रहने की सलाह

Tips Industries: वार्नर म्यूजिक ने घोषणा की है कि उसने टिप्स इंडस्ट्रीज के साथ अपने समझौते का विस्तार किया है। नए सौदे में अब वार्नर म्यूजिक सभी ऑडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स पर टिप्स म्यूजिक के फ्रंटलाइन और कैटलॉग म्यूजिक के लिए वाणिज्यिक और वितरण जिम्मेदारियां लेगा।

Auto stocks: फरवरी की बिक्री आंकड़े जारी होने के बीच ऑटो शेयर आज फोकस में रहेंगे।

Bharti Airtel: सुनील मित्तल ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के अंत तक प्रति उपयोगकर्ता 300 रुपये औसत राजस्व (ARPU) हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

Vedanta: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वेदांता समूह द्वारा तमिलनाडु के थूथुकुडी में अपने तांबा स्मेल्टर संयंत्र को फिर से खोलने की याचिका को “गंभीर उल्लंघनों और बार-बार उल्लंघन” का हवाला देते हुए खारिज कर दिया।

RIL, ONGC, Oil India: सरकार ने 1 मार्च से पेट्रोलियम क्रूड पर अपना विंडफॉल टैक्स 3,300 रुपये से बढ़ाकर 4,600 रुपये प्रति टन कर दिया है। डीजल पर विंडफॉल टैक्स 1.50 प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया है।

First Published - March 1, 2024 | 9:19 AM IST

संबंधित पोस्ट