बाजार

Stocks to Watch: Hyundai Motor, Ola Electric, Union Bank, Bajaj Housing Finance और Eicher Motors के शेयरों पर रखें नजर

आज बजाज फाइनेंस, जोमैटो, पेटीएम, इंडस टावर्स, कोफोर्ज, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस समेत कई अन्य कंपनियों के जारी होंगे Q2 रिजल्ट।

Published by
अंशु   
Last Updated- October 22, 2024 | 8:21 AM IST

Stocks to Watch, Tuesday, Oct 22, 2024: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी के मंगलवार को सपाट शुरुआत की संभावना है।

गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स निफ्टी50 फ्यूचर्स के मुकाबले सिर्फ दो अंक ऊपर 24,800 पर ट्रेड कर रहे थे।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q2 रिजल्ट

बजाज फाइनेंस, जोमैटो, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), इंडस टावर्स, कोफोर्ज, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, IIFL सिक्योरिटीज, ICICI सिक्योरिटीज, जुबिलेंट इंग्रेवीया, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, ओलेक्त्रा ग्रीनटेक, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, शॉपर्स स्टॉप, एसआरएफ, यूग्रो कैपिटल, वरुण बेवरेजेज और ज़ेंसार टेक्नोलॉजीज 22 अक्टूबर को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।

आज इन कंपनियों के शेयरों पर रखें नजर, करा सकते हैं अच्छी कमाई

Hyundai Motor India: ह्युंडै मोटर इंडिया के शेयर मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। 27,870 करोड़ रुपये की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को इसके अंतिम दिन 2.37 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ सुबह 10:00 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर लिस्ट होगा।

Ola Electric Mobility: ओला इलेक्ट्रिक ने बताया है कि केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) से प्राप्त 10,644 शिकायतों में से 99.1 प्रतिशत का समाधान कर दिया गया है। कंपनी ने CCPA से मिले कारण बताओ नोटिस के जवाब में आवश्यक जानकारी और स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया है। ओला ने अपनी गाड़ियों से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए एक मजबूत तंत्र तैयार किया है।

Eicher Motors: रॉयल एनफील्ड ने बांग्लादेश में अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (कैटेगरी 2) और फ्लैगशिप शोरूम का ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कंपनी ने बांग्लादेश में IFAD मोटर्स के साथ साझेदारी में यह बिजनेस स्थापित किया है। यह नया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत के बाहर रॉयल एनफील्ड का छठा असेंबली यूनिट है, इससे पहले नेपाल, ब्राजील, थाईलैंड, कोलंबिया और अर्जेंटीना में असेंबली यूनिट स्थापित किए गए हैं।

UltraTech Cement: देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने ऑपरेशन से कम रेवेन्यू की वजह से वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान अपने शुद्ध लाभ में 36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान अल्ट्राटेक का शुद्ध लाभ 820 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की तुलना में 36 प्रतिशत कम है। कंपनी का रेवेन्यू 2.4 प्रतिशत गिरकर 15,634.73 करोड़ रुपये रह गया।

Also read: Stock Market Today: फ्लैट नोट पर हो सकती है शेयर बाजार की शुरुआत, निवेशकों की नजरें Hyundai Motor India IPO की लिस्टिंग पर

Bajaj Housing Finance: बजाज हाउसिंग फाइनैंस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़कर 546 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में यह 451 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद यह इसका पहली तिमाही आय नतीजा है। कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 897 करोड़ रुपये हो गई।

Rail Vikas Nigam: कंपनी ने 18 अक्टूबर से सऊदी अरब में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘कंपनी रेल विकास निगम’ की स्थापना की है।

Lemon Tree Hotels: हॉस्पिटैलिटी चेन लेमन ट्री होटल कंपनी ने कहा है कि उसने कर्नाटक के कलबुर्गी में एक नई संपत्ति के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस होटल का प्रबंधन उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा और इसके वित्तीय वर्ष 2027 (FY27) तक खुलने की उम्मीद है। आगामी लेमन ट्री होटल में 72 कमरे होंगे और इसमें रेस्तरां, बार, बैंक्वेट हॉल, मीटिंग रूम, स्विमिंग पूल, फिटनेस सेंटर और स्पा जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Cyient DLM: कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 291.84 करोड़ रुपये से सालाना आधार पर 33.4 प्रतिशत बढ़कर 389.45 करोड़ रुपये हो गया। कंसोलिडेटेड EBITDA 34 प्रतिशत बढ़कर 31.63 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 23.54 करोड़ रुपये था, और EBITDA मार्जिन 8.1 प्रतिशत पर बना रहा। कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5 प्रतिशत बढ़कर 15.45 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 14.65 करोड़ रुपये था।

Union Bank: कंसोलिडेटेड NII सालाना आधार पर 0.9 प्रतिशत घटकर 9,047 करोड़ रुपये रह गया, जो पहले 9,126 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 34 प्रतिशत बढ़कर 4,720 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 3,511 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर, ग्रोस NPA 4.54 प्रतिशत से कम होकर 4.36 प्रतिशत हो गया, जबकि नेट NPA 0.90 प्रतिशत से बढ़कर 0.98 प्रतिशत हो गया।

First Published : October 22, 2024 | 8:21 AM IST