बाजार

Stocks to Watch: शेयर बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 21, 2023 | 9:22 AM IST

ग्लोबल स्तर के बाजारों में सुस्ती देखने को मिल रही है । ऐसे में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत होने की संभावना है।

बता दें कि निक्केई के अलावा दूसरे एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी संकेत दे रहा है कि निफ्टी इंडेक्स लगभग 30 अंक ऊपर खुल सकता है।

वहीं, अमेरिकी बाजार गुरुवार को करीब आधा परसेंट गिरकर बंद हुए। रातों-रात, टेस्ला की निराशाजनक कमाई ने अमेरिकी बाजारों में गिरावट दर्ज देखने को मिली क्योंकि डॉव जोन्स 0.33 फीसदी और एसएंडपी 500 और नैस्डैक 0.6 फीसदी और 0.8 फीसदी गिर गए।

आइए, देंखे भारतीय शेयर बाजार में किन कंपनी के स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

Q4 earnings today: Reliance Industries, Aditya Birla Money, Hindustan Zinc, Tejas Networks, Bheema Cements, Metalyst Forgings, Rajratan Global Wire, and Wendt (India).

HCLTech ने Q4FY23 के लिए उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं । कंपनी ने FY23 की चौथी तिमाही के लिए 3,983 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट पोस्ट किया। यह साल-दर-साल (YoY) 10.8 फीसदी बढ़ा। क्रमिक रूप से, प्रॉफिट 2.8 फीसदी गिर गया। तिमाही के लिए राजस्व 17.7 फीसदी बढ़कर 26,606 करोड़ रुपये हुआ, हालांकि रेवेन्यू ग्रोथ क्रमिक रूप से सपाट थी।

Cyient:
Cyient Ltd ने Q4FY23 में 163 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट पोस्ट किया, जो 5.5 फीसदी YoY था। कंपनी का नेट प्रॉफिट क्रमिक रूप से 4.5 फीसदी बढ़ा। Q4 में परिचालन से रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़कर 1,751.4 करोड़ रुपये हो गया।

Vodafone Idea:
कंपनी से लगभग 2 वर्षों के अंतराल के बाद, आदित्य बिड़ला समूह (एबीजी) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला की देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के बोर्ड में वापसी हो गई है । कुमार मंगलम बिरला की एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर कंपनी के बोर्ड में वापस लौटे हैं ।

Sterling & Wilson Renewable Energy:
फर्म ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए 417.5 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड लॉस दर्ज किया। कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 126.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था ।

ICICI Prudential Life Insurance:
बीमाकर्ता ने वित्त वर्ष 2023 की जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ में 27 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की । तिमाही के लिए शुद्ध लाभ Q4FY23 में 235 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 185 करोड़ रुपये था।

Greenpanel Industries:
कंपनी ने 19 अप्रैल को रुद्रपुर, उत्तराखंड में एमडीएफ प्लांट में निर्माण कार्य फिर से शुरू किया। नियमित रखरखाव के लिए प्लांट को 1 अप्रैल को बंद कर दिया गया था।

Laxmi Organic:
कंपनी के बोर्ड ने 2,000 करोड़ रुपए तक की उधारी को मंजूरी दी ।

Rail Vikas Nigam/Siemens:
रेल विकास निगम और सीमेंस के कंसोर्टियम को सूरत मेट्रो के पहले चरण और अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण के लिए गुजरात मेट्रो रेल से दो अलग-अलग ऑर्डर मिले। ऑर्डर में सीमेंस की हिस्सेदारी 678 करोड़ रुपये है।

Oberoi Realty:
Q4FY23 में कंपनी की बुकिंग वैल्यू 6,023 करोड़ रुपये बनाम 632 करोड़ रुपये QoQ पर आ गई। 1 जनवरी, 2023 से 3 मार्च, 2023 की अवधि के लिए, Oasis Realty ने ओबेरॉय रियल्टी को बुकिंग मूल्य के 3,403 करोड़ रुपये की 63 इकाइयां बेचीं।

Texmaco Rail & Engineering:
टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग ने फ्रेट वैगन बनाने के लिए NYMWAG CS के साथ साझेदारी की है।

First Published : April 21, 2023 | 9:22 AM IST