facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?

Stocks to Watch: HAL, Campus Activewear, Vedanta, जैसे शेयरों पर रहेगा फोकस

Last Updated- March 24, 2023 | 8:41 AM IST
Stocks to watch

एशियाई बाजारों में कमजोरी को देखते हुए शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों के आज फ्लैट नोट पर खुलने की संभावना है। एसजीएक्स निफ्टी 17,055 के स्तर पर था, जिससे संकेत है कि निफ्टी इंडेक्स लगभग 30 अंक नीचे खुल सकता है।

डॉव जोंस, नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 इंडेक्स 1 फीसदी तक चढ़े।

एशिया-प्रशांत बाजार, हालांकि, आज सुबह निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी, कोस्डैक और एसएंडपी 200 सूचकांकों में 0.8 प्रतिशत तक की गिरावट आई।
इस बीच खबरों के लिहाज से इन स्टॉक्स में देखने को मिल सकता है एक्शन-

Hindustan Aeronautics: सरकार कंपनी में अतिरिक्त 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए ग्रीनशो विकल्प का प्रयोग करेगी क्योंकि बिक्री के प्रस्ताव को इसके आधार आकार से 4.5 गुना सब्सक्राइब किया गया था। शुक्रवार को खुदरा निवेशकों के लिए इश्यू खुलेगा।

Campus Activewear: CNBCTV-18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, TPG को आज ब्लॉक डील के जरिए कैंपस एक्टिववियर में 800 करोड़ रुपये की 7.62 फीसदी हिस्सेदारी 345 रुपये प्रति शेयर पर बेचने के लिए कहा गया है।

Reliance: पीरामल समूह की रियल एस्टेट इकाई पिरामल रियल्टी ने अपने आवासीय विकास में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए जियो-बीपी (आरआईएल और बीपी के बीच जेवी) के साथ साझेदारी की है। साझेदारी मुंबई में पिरामल की आवासीय परियोजनाओं में विश्व स्तरीय ईवी चार्जिंग समाधान प्रदान करने के लिए है।

Aether Industries: कंपनी ने कहा कि उसने लगभग 1,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपने पनोली साइट पर नए विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Canara Bank: केनरा बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ कमर्शियल इंडो बैंक (CIBL) में अपनी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री 121.3 करोड़ रुपये में पूरी की।

Bajaj Hindusthan Sugar: बजाज हिंदुस्तान शुगर ने गुरुवार को कहा कि उसने दो कंपनियों — फेनिल शुगर्स लिमिटेड (पीएसएल) और बजाज पावर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (बीपीवीपीएल) का 800 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।

LIC: वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो ने भारतीय जीवन बीमा निगम में अध्यक्ष के पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती की सिफारिश की है। मोहंती वर्तमान में एलआईसी के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं।

Bharat electronics: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए मीडियम पावर रडार और डिजिटल रडार वार्निंग रिसीवर (RWR) की आपूर्ति के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ 3700 करोड़ रुपये के दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं।

Tata Steel: कंपनी ने टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स से लगभग 17.33 करोड़ रुपये में सहायक कंपनी टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स की शेष 24 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।

IRCTC: IRCTC ने UCADA की ओर से श्री केदारनाथ धाम के तीर्थयात्रियों को हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग सेवा प्रदान करने के लिए 5 साल की अवधि के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

First Published - March 24, 2023 | 8:34 AM IST

संबंधित पोस्ट