facebookmetapixel
भारत में बनी दवाओं की होगी दुनिया भर में सप्लाई : ईलाई लिली इंडियाआंध्र प्रदेश ने अगले एक दशक में $1 लाख करोड़ के निवेश का रखा लक्ष्य, नायडू ने किया पेश रोडमैपमुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की रफ्तार जांचेंगे PM मोदी, सूरत में निर्माणाधीन स्टेशन का करेंगे निरीक्षणEditorial: भारत-भूटान संबंधों में नई ऊर्जा, चीन की बढ़त रोकने की रणनीतिक पहलगेहूं उत्पादों के निर्यात की अनुमति की मांग ने पकड़ी रफ्तार, उपभोक्ता मंत्रालय ने DGFT से किया अनुरोधAI बूम या पुराना बुलबुला? क्यों अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी खतरनाक रूप से जानी-पहचानी लग रही हैGST घटने के बाद जीवन व स्वास्थ्य बीमा में तेजी, IRDAI ने कहा: लोगों में बढ़ रही है रुचिRBI ने कहा: हम आर्थिक पूंजी और मजबूत बहीखाते के सहारे सार्वजनिक नीति दायित्व निभाने में सक्षमकेंद्र ने QCO सुधारों पर दिखाई तेजी, 200 उत्पादों पर आदेश हटाने की तैयारियों से उद्योग को बड़ी राहत के संकेतअमेरिकी शुल्क तनाव के बीच RBI ने निर्यातकों को दी बड़ी राहत, निर्यात क्रेडिट 450 दिन तक बढ़ाया

Stock Split: 17 और 18 फरवरी को दो कंपनियों का स्टॉक स्प्लिट, शेयर बंटेंगे 5 गुना तक

अगले हफ्ते होंगे ये बड़े कॉरपोरेट एक्शन, निवेशकों पर क्या होगा असर?

Last Updated- February 16, 2025 | 1:39 PM IST
Stock Split

शेयर बाजार में अगले हफ्ते कुछ अहम कॉरपोरेट एक्शन होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर निवेशकों पर पड़ेगा। अगले हफ्ते दो कंपनियां स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने जा रही हैं, जिससे शेयरों की कीमतों और लिक्विडिटी में बदलाव आ सकता है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां अगले हफ्ते अपने शेयरों को स्प्लिट कर रही हैं और इसका निवेशकों पर क्या असर होगा।

1. कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड (Capital India Finance Ltd)

स्टॉक स्प्लिट: ₹10 से घटकर ₹2 प्रति शेयर
एक्स-डेट: 17 फरवरी 2025
रिकॉर्ड डेट: 17 फरवरी 2025

कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड ने अपने शेयरों को 1:5 के अनुपात में स्प्लिट करने का फैसला किया है। यानी, अगर किसी निवेशक के पास पहले 1 शेयर था, तो स्टॉक स्प्लिट के बाद उसे 5 शेयर मिलेंगे। हालांकि, शेयरों की कुल वैल्यू वही बनी रहेगी।

2. कॉनार्ट इंजीनियर्स लिमिटेड (Conart Engineers Ltd)

स्टॉक स्प्लिट: ₹10 से घटकर ₹5 प्रति शेयर
एक्स-डेट: 18 फरवरी 2025
रिकॉर्ड डेट: 19 फरवरी 2025

कॉनार्ट इंजीनियर्स लिमिटेड अपने शेयरों को 1:2 के अनुपात में विभाजित करने जा रही है। यानी, जिन निवेशकों के पास पहले 1 शेयर था, उन्हें अब 2 शेयर मिलेंगे, लेकिन कुल निवेश वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होगा।

स्टॉक स्प्लिट का निवेशकों पर असर

शेयर की कीमत होगी कम – स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत कम हो जाती है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए इसे खरीदना आसान हो जाता है।

लिक्विडिटी में बढ़ोतरी – ज्यादा शेयर बाजार में आने से ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ सकता है, जिससे शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ती है।

मौजूदा निवेशकों को फायदा – पुराने निवेशकों को ज्यादा शेयर मिलते हैं, जिससे उनकी होल्डिंग बढ़ जाती है, हालांकि, कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता।

First Published - February 16, 2025 | 1:38 PM IST

संबंधित पोस्ट