facebookmetapixel
Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: साय

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, Sensex 193.64 अंक चढ़ा

Stock Market update: आज सुबह 8:20 बजे गिफ्ट निफ्टी करीब 16.50 अंक की गिरावट के साथ 19,307.50 पर कारोबार कर रहा था।

Last Updated- October 25, 2023 | 9:56 AM IST
FII in India

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव रुझानों और तेल की कीमतों में गिरावट के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार अनुमान के मुताबिक हरे निशान में खुले।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 193.64 अंक यानी की बढ़त के साथ खुला। हालांकि थोड़ी देर बाद बढ़त कुछ कम हो गई। फिलहाल सेंसेक्स 152.13 अंक की बढ़त के साथ 64,724.01 पर कारोबार कर रहा था।

वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी में भी हल्की बढ़त देखी गई। फिलहाल निफ्टी 51.35 अंक की तेजी के साथ 19,333.10 पर ट्रेड कर रहा था।

प्री- ओपनिंग में सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

Pre-opening: प्री- ओपनिंग में सेंसेक्स- निफ्टी की शुरुआत फ्लैट हुई है। सेंसेक्स 92.33 अंक की तेजी के साथ 64,664 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी 19,300 के आस-पास था।

ग्लोबल मार्केट पर एक नजर

अमेरिका में मंगलवार को एसएंडपी 500 में 0.73 फीसदी, डॉव में 0.62 फीसदी और नैस्डैक में 0.93 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, क्योंकि 10 साल की ट्रेजरी यील्ड अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से थोड़ी कम हो गई।

Also read: बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच IPO आवेदनों में तेजी

आज सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा और निक्की, हैंग सेंग में क्रमश: 1 फीसदी और 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। स्ट्रेट टाइम्स और कोस्पी 0.4 फीसदी तक गिरे। चीन में सीएसआई 300 1 प्रतिशत ऊपर था।

यूरो जोन और ब्रिटेन में आर्थिक आंकड़े उम्मीद से कमजोर आने के कारण सोमवार को कच्चा तेल 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जिससे मंदी और तेल की मांग में कमी की चिंता बढ़ गई।

Also read: लंबे समय के लिहाज से इ​क्विटी से बेहतर कोई निवेश नहीं: Helios Capital

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी रही थी Stock Market की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 825.74 अंक यानी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 64,571.88 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,453.92 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,502.68 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 260.90 अंक यानी 1.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,281.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,556.85 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,257.85 तक आया।

First Published - October 25, 2023 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट