facebookmetapixel
Blinkit New Feature: अब ऑर्डर करने के बाद भी एड कर सकेंगे कोई भी आइटम ..वो भी बिना एक्स्ट्रा चार्जअब मुंबई, दिल्ली, और बैंगलोर ही नहीं, अब ये नए शहर बने लग्जरी हाउसिंग के हॉटस्पॉट2025 में कमजोर, लेकिन 2026 में धूम मचाएंगे ये शेयर! कोटक AMC ने बताया कहां करें निवेशPost Office FD: ₹15 लाख एकमुश्त जमा; 1, 2, 3, और 5 साल में ब्याज से कितनी होगी कमाई? देखें कैलकुलेशनपेन, पेंसिल बनाने वाली कंपनी का स्टॉक देगा 30% रिटर्न! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीदने का सही मौका₹23,000 करोड़ की बिकवाली! आखिर क्या डर बैठ गया है रिटेल निवेशकों में?LPG Connection: दूसरा गैस सिलेंडर लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, जानें कुल कितना खर्च आएगाMeesho IPO की तूफानी शुरुआत, रिटेल हिस्सा एक घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब; GMP 42% पर पंहुचास्नूपिंग विवाद के बीच Sanchar Saathi ऐप की धूम: एक दिन में 6 लाख डाउनलोड, 10X उछालCorona Remedies IPO: 8 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ फाइनल; ग्रे मार्केट में अभी से हलचल

लंबे समय के लिहाज से इ​क्विटी से बेहतर कोई निवेश नहीं: Helios Capital

Helios Capital के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक समीर अरोड़ा भारत में म्युचुअल फंड व्यवसाय शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।

Last Updated- October 25, 2023 | 12:02 AM IST
शेयर वर्गीकरण के नियम बदलेंगे! जानिए क्या-क्या बदलेगा?, Share classification rules will change! Know what will change?

हाल के सप्ताहों में इ​क्विटी बाजारों को ऊंचे स्तर पर बने रहने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हीलियस कैपिटल (Helios Capital) के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक समीर अरोड़ा भारत में म्युचुअल फंड व्यवसाय शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने पुनीत वाधवा के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में बताया कि गेमिंग कंपनियों को जारी किए गए पूर्व-प्रभावी कर नोटिसों से बाजार धारणा प्रभावित नहीं हुई है, क्योंकि सिर्फ एक गेमिंग कंपनी सार्वजनिक तौर पर सूचीबद्ध है। मुख्य अंश:

क्या निवेशकों को फिलहाल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आनंद उठाना चाहिए, क्योंकि बाजार अगले कुछ सप्ताहों के दौरान सुस्त बने रहेंगे?

भारत ने औसत तौर पर दीर्घाव​धियों के दौरान मिड-टीन रेंज यानी 18 प्रतिशत से कम का प्रतिफल दिया है। पिछले 5, 10, 20 और 25 साल में भारतीय बाजार ने अमेरिकी डॉलर संदर्भ में अमेरिका, यूरोप, ए​शिया, उभरते बाजारों और चीन को मात दी। आप अब क्रिकेट का आनंद उठा सकते हैं, लेकिन मैचों के अभाव में, इ​क्विटी में निवेश याद रखें- चाहे यह प्रत्यक्ष रूप से हो या अच्छे एमएफ के माध्यम से।

परिसंप​त्ति वर्ग के तौर पर इ​क्विटी में फंडों के प्रवाह पर आपका क्या न​जरिया है?

सामान्य तौर पर, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पिछले 25-20 साल के दौरान शुद्ध खरीदार रहे हैं, चार कैलेंडर वर्षों – 2008, 2011, 2018 और 2022 को छोड़कर। हमारा मानना है कि एफआईआई भारत में पैसा लगाना बरकरार रखेंगे और यह ताजा औसत के पार पहुंच जाएगा, क्योंकि भारत के मजबूत आ​र्थिक प्रदर्शन तथा चीन के सुस्त प्रतिफल और नीतियों से निवेशकों में बढ़ रही चिंता से भारत में निवेश प्रवाह बढ़ेगा।

वित्तीय बाजारों और म्युचुअल फंडों में भारतीय लोगों का भरोसा मजबूत बना हुआ है। इसके परिणामस्वरूप हमारा मानना है कि आगामी तिमाहियों और वर्षों में, एफआईआई और घरेलू संस्थागत निवेशक, दोनों इ​क्विटी में शानदार खरीदारी दिलचस्पी दिखाएंगे।

विदेशी निवेशक भारत के नीतिगत परिदृश्य को किस नजरिये से देखते हैं?

गेमिंग कंपनियों को भेजे गए पूर्व-प्रभावी कर नोटिस से बाजार धारणा प्रभावित नहीं हुई है, क्योंकि सिर्फ एक गेमिंग कंपनी ही सूचीबद्ध है। हालांकि यह समस्या निजी इ​क्विटी निवेशकों में चिंता बढ़ा सकती है।

आगामी चुनावी सीजन के लिए बाजार की तैयारी का स्तर क्या है?

वि​भिन्न राजनीतिक पार्टियों के लिए परिणाम में संभावित अंतर के साथ राज्य और केंद्र चुनाव के लिए बाजार प्रतिक्रिया अलग अलग हो सकती है। भले ही भाजपा को कुछ खास राज्य चुनावों में नुकसान पहुंचे, लेकिन बाजार धारणा पर प्रभाव बहुत ज्यादा नहीं हो सकता है। निवेशक इससे अवगत हैं कि मतदाता खास पसंद रखते हैं और केंद्र और राज्य चुनावों में वि​भिन्न मुद्दों को ध्यान में रखते हैं।

हीलियस एमएफ व्यवसाय शुरू करने की तैयारी कर रही है। क्या आप इस बारे में ज्यादा जानकारी दे सकते हैं?

हीलियस एमएफ 23 अक्टूबर को हीलियस फ्लेक्सी कैप फंड पेश कर रहा है और नई फंड पेशकश 6 नवंबर को बंद होने की संभावना है। हेलियोस कैपिटल में हमने ‘एलिमिनेशन इन्वे​स्टिंग’ नाम से नई निवेश रणनीति तैयार की है। इसमें प्राथमिकता दी जाती है कि शुरू में क्या नहीं खरीदा जाए। यह रणनीति उन शेयरों पर ध्यान देती है जिन्हें हमारे मानकों के आधार पर अलग नहीं किया जा सकता।

एम्फी के अनुसार, 50 प्रतिशत निवेशक एक साल के अंदर अपना एमएफ निवेश भुना लेते हैं। क्या यह चलन दीर्घाव​धि निवेश में गिरावट का संकेत है?

दीर्घाव​धि में इ​क्विटी से बेहतर कोई निवेश नहीं है। ऐतिहासिक तौर पर इ​क्विटी ने डेट, सोने, प्रॉपर्टी और अन्य परिसंप​त्तियों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है।

First Published - October 25, 2023 | 12:02 AM IST

संबंधित पोस्ट