Opening Bell: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिना यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। BSE सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ 65,800 के पास कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, निफ्टी इंडेक्स भी 19,576 पर आ गया है।
Top Gainers:
Dr Reddy’s Laboratories, ONGC, L&T, Maruti Suzuki और Adani Ports निफ्टी के टॉप गेनर है।
Top Losers:
Tata Consumer Products, JSW Steel, Tata Steel, Power Grid Corporation और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप लूजर हैं।
Market at Pre-Open:
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला रहा है। सेंसेक्स 74.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 65,806.27 के स्तर पर कारोबार करता दिखा जबकि निफ्टी 48.20 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 19,659.20.के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
कैसा रहेगा आज बाजार में कारोबार?
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार में 4 दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लगने की संभावना है।
कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महंगाई बढ़ने की आशंका है। साथ ही अमेरिकी फेड पॉलिसी (US Fed Policy) के कारण अमेरिकी बाजार का व्यापार प्रभावित हुआ। डाओ 200 अंक और नैस्डैक 150 अंक लुढ़का।
ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 जुलाई के ट्रेड डेटा के आने से पहले 0.93 प्रतिशत गिर गया। उधर जापान का निक्केई 225 0.11 प्रतिशत गिर गया, साउथ कोरिया का कोस्पी 0.8 प्रतिशत गिर गया, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.79 प्रतिशत गिर गया।
चीनी व्यापार डेटा के आने से पहले चीन के बाजारों में भी गिरावट दर्ज हुई। सीएसआई 300 (CSI300) में 0.61 प्रतिशत की गिरावट आई।
सुबह 08:22 के करीब, Gift Nifty 19,630 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
यह भी पढ़ें : NSE-BSE की गिफ्ट सिटी इकाइयों का होगा विलय
घरेलू बाजार की बात करें तो, वैश्विक संकेत, स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई, बढ़ता डॉलर सूचकांक और साप्ताहिक F&O समाप्ति बाजारों की दिशा तय करेंगे।
देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी ने जेएलआर की डिजिटल यूनिट के साथ साझेदारी की है, जिसका मूल्य अगले पांच वर्षों में 800 मिलियन पाउंड होगा। इस डील के जरिए जेएलआर को भविष्य के लिए तकनीक बनाने में मदद मिलेगी।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने आलिया भट्ट चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) की 51 फीसदी हिस्सेदारी के लिए एक ज्वाइंट वेंचर पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा, सहायक कंपनी को कतर होल्डिंग एलएलसी (QIA) से 8,278 करोड़ रुपये की सदस्यता राशि प्राप्त हुई और QIA को 68 मिलियन इक्विटी शेयर आवंटित किए गए।
यह भी पढ़ें : LIC के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, लगातार चौथे सत्र में 4% चढ़ा शेयर
कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह Haldiram में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कोई बातचीत नहीं कर रही है।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त दर्ज की गई। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 100.26 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 65,880.52 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 36.15 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,611.05 अंक पर बंद हुआ था।