बाजार

Stock Market Today: तेजी के साथ खुला घरेलू बाजार, सेंसेक्स 135 अंक ऊपर

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 09, 2023 | 10:19 AM IST

Opening Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को  शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 135.43 अंक चढ़कर 62,984.07 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 42.1 अंक बढ़कर 18,676.65 पर था।

Top Gainers: सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल सबसे बड़े लाभार्थी रहे।

Top Losers:  टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट हुई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 212.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजारों में रातोंरात S&P 500 इंडेक्स इस साल के सबसे उच्चतम स्तर पर देखने को मिला। Dow Jones और NASDAQ Composite सूचकांक में भी 1 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली।

एशिया-प्रशांत बाजार में भी आज सुबह तेजी देखने को मिली , Nikkei 225, Kospi और S&P 200 सूचकांकों में 1 प्रतिशत तक की बढ़त रही।
हालांकि, कमोडिटी मार्केट में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 75 डॉलर प्रति बैरल और 71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं।

घरेलू बाजार में आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस: IHCL, Inox Wind, Asian Paints, L&T Fin, HAL, Urja Global, Blue Dart, V R Films Studios, Tata Power, Tata Steel, Hindustan Aeronautics

8 जून को कैसी थी मार्केट की रफ्तार?

गुरुवार को शेयर बाजारों में चार कारोबारी दिनों से जारी तेजी थम गई और दोनों प्रमुख सूचकांक करीब आधा प्रतिशत गिर गए।

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार में अधिकांश समय तक सकारात्मक रहा लेकिन अंतिम घंटे में मुनाफावसूली का जोर रहने से 294.32 अंक यानी 0.47 प्रतिशत गिरकर 62,848.64 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स में 353.23 अंक तक की गिरावट आ गई थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 91.85 अंक यानी 0.49 प्रतिशत के नुकसान के साथ 18,634.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक को सर्वाधिक 2.68 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा।

First Published : June 9, 2023 | 8:47 AM IST