facebookmetapixel
सफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMD

Stock Market Today: सपाट खुला बाजार, फोकस में Coal India, Mankind Pharma

Last Updated- June 01, 2023 | 9:25 AM IST
Stock Market

सपाट खुला बाजार
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार का आज सपाट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 25.86 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 62,648.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 14.85 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18,549.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट प्री-ओपनिंग में बाजार में फ्लैट कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 22.51 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 62,644.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 59.80 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 18,594.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल बाजार से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को घरेलू बाजार में भी हलचल देखने को मिल सकती है। आज सुबह, SGX Nifty 50 अंक गिरकर 18,610 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

डेट सीलिंग बिल पास होने के बाद अमेरिका बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है।
रातोंरात अमेरिका में, S&P 500 0.61 फीसदी गिर गया, Dow Jones 0.41 फीसदी और Nasdaq 0.63 फीसदी टूट गया।

एशियाई बाजारों में आज सुबह Nikkei, Hang Seng में 0.8 फीसदी की तेजी रही। स्ट्रेट टाइम्स 0.5 फीसदी बढ़ा जबकि Kospi 0.23 फीसदी गिर गया।
इसके अलावा, दलाल स्ट्रीट के निवेशक आज 1 जून को मैक्रो इकोनॉमिक डेटा पर नजर रखेंगे।

वहीं, कच्चे तेल में भी गिरावट देखने को मिल रही है। एक दिन में कच्चे तेल के दाम 2 फीसदी से ज्यादा गिर गए। चीन से कमजोर आंकड़े और मजबूत डॉलर से क्रूड में दबाव कायम है। क्रूड का भाव 2 फीसदी गिरकर 72 डॉलर के करीब नजर आ रहा है।

Stocks to watch: Coal India, Mankind Pharma, EID Parry, India Pesticides

Adani Group Stocks:

कंपनी इक्विटी शेयर बिक्री के ज़रिए जुटाएगी 3 बिलियन डॉलर

Coal India:

केंद्र ने 1 जून से OFS के ज़रिए कंपनी में अपनी 3% हिस्सेदारी बेचने का दिया प्रस्ताव

Mankind Pharma:

कंपनी का Q4FY23 में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 52% की YoY वृद्धि की दर्ज

India Pesticides:

Q4FY23 में कंपनी का राजस्व 10.8% बढ़ा

31 मई को कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार तेजी से फिसलकर लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 347 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 99 अंकों की गिरावट देखी गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,534.40 पर बंद हुआ।

First Published - June 1, 2023 | 8:49 AM IST

संबंधित पोस्ट