facebookmetapixel
60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

Stock Market Today: सपाट खुला बाजार, फोकस में Coal India, Mankind Pharma

Last Updated- June 01, 2023 | 9:25 AM IST
Stock Market

सपाट खुला बाजार
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार का आज सपाट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 25.86 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 62,648.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 14.85 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18,549.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट प्री-ओपनिंग में बाजार में फ्लैट कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 22.51 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 62,644.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 59.80 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 18,594.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल बाजार से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को घरेलू बाजार में भी हलचल देखने को मिल सकती है। आज सुबह, SGX Nifty 50 अंक गिरकर 18,610 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

डेट सीलिंग बिल पास होने के बाद अमेरिका बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है।
रातोंरात अमेरिका में, S&P 500 0.61 फीसदी गिर गया, Dow Jones 0.41 फीसदी और Nasdaq 0.63 फीसदी टूट गया।

एशियाई बाजारों में आज सुबह Nikkei, Hang Seng में 0.8 फीसदी की तेजी रही। स्ट्रेट टाइम्स 0.5 फीसदी बढ़ा जबकि Kospi 0.23 फीसदी गिर गया।
इसके अलावा, दलाल स्ट्रीट के निवेशक आज 1 जून को मैक्रो इकोनॉमिक डेटा पर नजर रखेंगे।

वहीं, कच्चे तेल में भी गिरावट देखने को मिल रही है। एक दिन में कच्चे तेल के दाम 2 फीसदी से ज्यादा गिर गए। चीन से कमजोर आंकड़े और मजबूत डॉलर से क्रूड में दबाव कायम है। क्रूड का भाव 2 फीसदी गिरकर 72 डॉलर के करीब नजर आ रहा है।

Stocks to watch: Coal India, Mankind Pharma, EID Parry, India Pesticides

Adani Group Stocks:

कंपनी इक्विटी शेयर बिक्री के ज़रिए जुटाएगी 3 बिलियन डॉलर

Coal India:

केंद्र ने 1 जून से OFS के ज़रिए कंपनी में अपनी 3% हिस्सेदारी बेचने का दिया प्रस्ताव

Mankind Pharma:

कंपनी का Q4FY23 में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 52% की YoY वृद्धि की दर्ज

India Pesticides:

Q4FY23 में कंपनी का राजस्व 10.8% बढ़ा

31 मई को कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार तेजी से फिसलकर लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 347 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 99 अंकों की गिरावट देखी गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,534.40 पर बंद हुआ।

First Published - June 1, 2023 | 8:49 AM IST

संबंधित पोस्ट