सपाट खुला बाजार
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार का आज सपाट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 25.86 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 62,648.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 14.85 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18,549.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
प्री-ओपनिंग
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट प्री-ओपनिंग में बाजार में फ्लैट कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 22.51 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 62,644.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 59.80 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 18,594.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल बाजार से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को घरेलू बाजार में भी हलचल देखने को मिल सकती है। आज सुबह, SGX Nifty 50 अंक गिरकर 18,610 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
डेट सीलिंग बिल पास होने के बाद अमेरिका बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है।
रातोंरात अमेरिका में, S&P 500 0.61 फीसदी गिर गया, Dow Jones 0.41 फीसदी और Nasdaq 0.63 फीसदी टूट गया।
एशियाई बाजारों में आज सुबह Nikkei, Hang Seng में 0.8 फीसदी की तेजी रही। स्ट्रेट टाइम्स 0.5 फीसदी बढ़ा जबकि Kospi 0.23 फीसदी गिर गया।
इसके अलावा, दलाल स्ट्रीट के निवेशक आज 1 जून को मैक्रो इकोनॉमिक डेटा पर नजर रखेंगे।
वहीं, कच्चे तेल में भी गिरावट देखने को मिल रही है। एक दिन में कच्चे तेल के दाम 2 फीसदी से ज्यादा गिर गए। चीन से कमजोर आंकड़े और मजबूत डॉलर से क्रूड में दबाव कायम है। क्रूड का भाव 2 फीसदी गिरकर 72 डॉलर के करीब नजर आ रहा है।
Stocks to watch: Coal India, Mankind Pharma, EID Parry, India Pesticides
Adani Group Stocks:
कंपनी इक्विटी शेयर बिक्री के ज़रिए जुटाएगी 3 बिलियन डॉलर
Coal India:
केंद्र ने 1 जून से OFS के ज़रिए कंपनी में अपनी 3% हिस्सेदारी बेचने का दिया प्रस्ताव
Mankind Pharma:
कंपनी का Q4FY23 में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 52% की YoY वृद्धि की दर्ज
India Pesticides:
Q4FY23 में कंपनी का राजस्व 10.8% बढ़ा
31 मई को कैसी थी बाजार की चाल?
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार तेजी से फिसलकर लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 347 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 99 अंकों की गिरावट देखी गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,534.40 पर बंद हुआ।