सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली तथा एशियाई बाजारों के मजबूत रुख के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 146.98 अंक की बढ़त के साथ 61,876.66 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 55.3 अंक के लाभ के साथ 18,258.70 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की कंपनियों में NTPC, पावरग्रिड, विप्रो, इन्फोसिस, सन फार्मा, L&T, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, टाइटन, ITC और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर लाभ में थे। वहीं इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, नेस्ले, एशियन पेंट्स, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे।
Also Read: गोल्ड, डॉलर में खपने लगे 2,000 के नोट, लोग कर रहे कई तरह के उपाय
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में थे। इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.87 फीसदी के नुकसान से 74.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।