Stock Market Today, 24 August: बढ़त पर खुला बाजार
24 अगस्त को भारतीय बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 19500 पार खुला हैं। सेंसेक्स 221.98 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 65,655.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा था । जब निफ्टी 78.80 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 19522.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 164.94 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 65,598.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 93.10 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 19537.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट (global market) से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की मजबूत शुरुआत होने की संभावना है। सुबह 8 बजे करीब, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 19518 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
Global Market Today:
वैश्विक स्तर पर, Nvidia के बेहतर तिमाही प्रदर्शन और ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से धारणा को मदद मिली, जिससे अमेरिकी बाजार रातों-रात मजबूती के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स, S&P 500 और NASDAQ कंपोजिट में 1 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली। आज सुबह एशिया-प्रशांत के बाजारों में भी अच्छा सकारात्मक रुख देखने को मिला। निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी, एसएंडपी 200 इंडेक्स 1 फीसदी तक बढ़े।
यह भी पढ़ें : बॉन्ड प्रतिफल 7.5 प्रतिशत पर पहुंचने के आसार, विश्लेषकों ने बताया- कैसे करें इन्वेस्ट
Commodity Market:
कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.3 फीसदी गिरकर क्रमश: 82 डॉलर प्रति बैरल और 78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला देखने को मिला। तीस शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 213.27 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,433.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 284.68 अंक तक चढ़ गया था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.55 अंक यानी 0.25 प्रतिशत के लाभ के साथ 19,444 अंक पर बंद हुआ।