facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

Stock Market Today: बाजार की तेजी बरकरार, 19500 के पार खुला निफ्टी, सेंसेक्स 65500 के ऊपर

Stock Market Today: डॉव जोन्स, S&P 500 और NASDAQ कंपोजिट में 1 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली।

Last Updated- August 24, 2023 | 9:33 AM IST
Futures and Option Trading

Stock Market Today, 24 August: बढ़त पर खुला बाजार
24 अगस्त को भारतीय बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 19500 पार खुला हैं। सेंसेक्स 221.98 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 65,655.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा था । जब निफ्टी 78.80 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 19522.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 164.94 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 65,598.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 93.10 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 19537.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट (global market) से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की मजबूत शुरुआत होने की संभावना है। सुबह 8 बजे करीब, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 19518 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Global Market Today:

वैश्विक स्तर पर, Nvidia के बेहतर तिमाही प्रदर्शन और ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से धारणा को मदद मिली, जिससे अमेरिकी बाजार रातों-रात मजबूती के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स, S&P 500 और NASDAQ कंपोजिट में 1 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली। आज सुबह एशिया-प्रशांत के बाजारों में भी अच्छा सकारात्मक रुख देखने को मिला। निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी, एसएंडपी 200 इंडेक्स 1 फीसदी तक बढ़े।

यह भी पढ़ें : बॉन्ड प्रतिफल 7.5 प्रतिशत पर पहुंचने के आसार, विश्लेषकों ने बताया- कैसे करें इन्वेस्ट

Commodity Market:

कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.3 फीसदी गिरकर क्रमश: 82 डॉलर प्रति बैरल और 78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला देखने को मिला। तीस शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 213.27 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,433.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 284.68 अंक तक चढ़ गया था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.55 अंक यानी 0.25 प्रतिशत के लाभ के साथ 19,444 अंक पर बंद हुआ।

First Published - August 24, 2023 | 8:38 AM IST

संबंधित पोस्ट