facebookmetapixel
अवैध वॉकी-टॉकी बिक्री पर CCPA सख्त; Meta, Amazon, Flipkart और Meesho पर ₹10-10 लाख का जुर्मानाElectric Two-Wheelers: जो स्टार्टअप आगे थे, अब पीछे! इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बड़ा उलटफेरIT कंपनियों के लिए खतरे की घंटी? पुराना मॉडल दबाव मेंBharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट के बाद अब कब लिस्ट होंगे शेयर? ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा रिस्पांसGold, Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से फिसले सोना-चांदी, चेक करें MCX पर आज का भावट्रंप के पास रहेगा नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल, लेकिन ‘नोबेल विजेता’ का खिताब नहींनए कर्तव्य भवन में तैयार हो रहा केंद्रीय बजट, नॉर्थ ब्लॉक युग का ऐतिहासिक अंतक्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमके

बॉन्ड प्रतिफल 7.5 प्रतिशत पर पहुंचने के आसार, विश्लेषकों ने बताया- कैसे करें इन्वेस्ट

विश्लेषकों का मानना है कि भारत में अल्पाव​धि बॉन्डों पर प्रतिफल पर सख्त तरलता का असर दिख सकता है

Last Updated- August 23, 2023 | 10:53 PM IST
FPIs started withdrawing from domestic debt market, challenging start for Indian bond market देसी ऋण बाजार से हाथ खींचने लगे FPI, भारतीय बॉन्ड बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण शुरुआत

बॉन्ड बाजारों (वै​​श्विक और घरेलू दोनों) के लिए अगले तीन से छह महीनों के दौरान हालात चुनौतीपूर्ण रहने के आसार हैं। विश्लेषकों का मानना है कि सब्जी की ऊंची कीमतों, बढ़ती तेल कीमतों और पारिश्रिमिक खर्च में तेजी से मुद्रास्फीति ऊपर बनी रह सकती है। उनका मानना है कि अल्पाव​धि में प्रतिफल (bond yields) मौजूदा 7.23 प्रतिशत से बढ़कर 7.5 प्रतिशत पर पहुंच सकता है।

इस हालात को ध्यान में रखकर विश्लेषकों ने निवेशकों को चार से छह वर्ष की परिपवक्ता अव​धि वाले फंडों या अन्य योजनाओं में पैसा लगाने का सुझाव दिया है। दीर्घाव​धि निवेशक खासकर सात वर्षों से अ​धिक की अव​धि में सतर्कता के साथ निवेश आवंटन पर विचार कर सकते हैं।

ऐ​क्सिस म्युचुअल फंड में फिक्स्ड इनकम के सह-प्रमुख देवांग शाह का कहना है, ‘10 वर्षीय बॉन्ड प्रतिफल अल्पाव​धि में बढ़कर 7.3 प्रतिशत पर पहुंच सकता है, लेकिन उसके बाद इसमें एक साल के अंदर 25-40 आधार अंक तक की नरमी आ सकती है। निवेशक अल्पाव​धि-मध्यावधि डेट फंडों में पैसा लगाने पर विचार कर सकते हैं।’

भारत में म्युचुअल फंडों के संगठन (एम्फी) द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़े के अनुसार डेट फंडों में जुलाई के महीने में 61,440.08 करोड़ रुपये का शुद्ध पूंजी प्रवाह दर्ज किया गया, जबकि जून में 14,135.52 करोड़ रुपये की बिकवाली दर्ज की गई थी।

बढ़ता प्रतिफल
पिछले महीने के दौरान, भारत में 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर प्रतिफल 14.7 प्रतिशत तक बढ़कर 7.218 प्रतिशत हो गया था। इस बीच, अमेरिका में यह 4.35 प्रतिशत की 17 वर्षीय ऊंचाई पर पहुंच गया और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सख्त रुख की वजह से समान अव​धि के दौरान 50.8 आधार अंक चढ़ गया।

विश्लेषकों का मानना है कि भारत में अल्पाव​धि बॉन्डों पर प्रतिफल पर सख्त तरलता का असर दिख सकता है। आरबीआई ने सभी बैंकों के लिए 12 अगस्त से 10 प्रतिशत की नकदी आरक्षी अनुपात को बरकरार रखने की व्यवस्था पर जोर दिया है।

इस पहल के बाद अतिरिक्त नकदी 20 अगस्त तक घटकर 53,800 करोड़ रुपये रह गई जो 10 अगस्त को 2.6 लाख करोड़ रुपये थी। 10 अगस्त को ही आरबीआई ने इस संबंध में नीति की घोषणा की थी। एक वर्षीय और दो वर्षीय सरकारी बॉन्डों पर प्रतिफल 10 अगस्त से 8 आधार अंक और 4 आधार अंक तक बढ़ा है।

एवेंडस वेल्थ मैनेजमेंट की कार्यकारी निदेशक एवं प्रमुख (फिक्स्ड इनकम) स्वाति सिंह ने कहा, ‘अगले 3 से 6 महीने बॉन्ड बाजारों के लिए महत्वपूर्ण होंगे। हमें 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर प्रतिफल मुद्रास्फीति दबाव की वजह से बढ़कर 7.5 प्रतिशत पर पहुंच जाने का अनुमान है।

स​ब्जियों की कीमतों, बिजली की दरों में वृद्धि और ग्रामीण पारिश्रमिक वृद्धि की वजह से मुद्रास्फीति दबाव बढ़ सकता है। हमारा मानना है कि इससे आरबीआई को अचानक दर वृद्धि करने का कदम उठाना पड़ सकता है।’अपनी अगस्त की मौद्रिक नीति में आरबीआई ने रीपो दर लगातार तीसरी बैठक में 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित बनाए रखी।

जुलाई में उपभोक्ता कीमत सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 7.44 प्रतिशत हो गई, जो अप्रैल 2022 के बाद से सर्वा​धिक थी।

First Published - August 23, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट