facebookmetapixel
Delhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

Stock Market Today: बाजार की तेजी पर नहीं लगा ब्रेक, हरे निशान में खुले Sensex-Nifty

Stock Market Today: आज सुबह 8 बजे करीब गिफ्ट निफ्टी भी हरे निशान  में खुलकर 19,800 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

Last Updated- September 08, 2023 | 10:17 AM IST
Share Market

Opening Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार  की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। सेंसेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 6,340.06 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 25.00 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 19,752 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

Market at Pre-open:

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स में 127.21 अंकों की गिरावट दर्ज हुई और यह 66,138.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12.40 अंक फिसलकर 19,714.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना है। आज सुबह 8 बजे करीब गिफ्ट निफ्टी भी हरे निशान  में खुलकर 19,800 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। अमेरिकी बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिला।

डॉलर इंडेक्स और ईयर बॉन्ड यील्ड में भी नरमी देखने को मिली। डाओ जोन्स (Dow Jones) 57 अंक चढ़ा, नैस्डैक में 123 अंक की गिरावट दर्ज हुई। वहीं, एसएंडपी 500 0.32 फीसदी फिसल गया।जापान के निक्केई 225 में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई।

ऑस्ट्रेलिया में, एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.49 प्रतिशत नीचे था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.34 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के बाजार “ब्लैक रेनस्टॉर्म” की चेतावनी जारी होने के बाद बंद हो गए।

ये भी पढ़ें : भारतीय इक्विटी मार्केट जैसा कोई और नहीं, 14 वर्षों में विकसित बाजारों के मुकाबले दर्ज की बेहतर परफॉर्मेंस: HSBC

इन कंपनी के Stocks पर रहेगी नजर

Mazagon Dock Shipbuilders

कंपनी ने एमडीएल में अमेरिकी नौसेना के जहाजों की यात्रा मरम्मत शुरू करने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ एक मास्टर शिप रिपेयर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Exide Industries

कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए सहायक कंपनी Exide Energy Solutions में 100 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद घरेलू शेयर बाजार (Stock Market Today) में तेजी दर्ज की गई और गुरुवार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 385 अंक से ज्यादा चढ़कर 66 हजार अंक के पार बंद हुआ।तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex today) में लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही और आज सुबह गिरावट के बाद बाजार हरे निशान में बंद हुआ। इसी तरह, नेशनक स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 116 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 19,727.05 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें : Mobikwik लगातार तीन से चार तिमाहियों में मुनाफे के बाद IPO लाने की तैयारी में

First Published - September 8, 2023 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट