वित्त तकनीक क्षेत्र के स्टार्टअप इकाई मोबिक्विक लगातार तीन से चार तिमाहियों में मुनाफा अर्जित करने के बाद उत्साहित है। कंपनी जल्द ही शेयर बाजार में स्वयं को सूचीबद्ध करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाएगी। इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2021 में आरंभिक सार्वजनिक निगम लाने की अपनी योजना टाल दी थी।
कंपनी को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 3 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह पहला ऐसा मौका है जब कंपनी ने समेकित स्तर पर मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी की संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी उपासना टाकू ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा अक्सर स्टार्टअप कंपनियों से एक सवाल पूछा जाता है कि वह कब मुनाफे में आएगी और किस तरह अपना कारोबार आगे बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा, ‘ सबसे पहले मैं कंपनी को मजबूत करना चाहती हूं। इसका मतलब है की सबसे पहले हमें तीन से चार तिमाहियों तक मुनाफा अर्जित करना चाहिए। इस मामले में हम पहले ही मुनाफे में है। जब कंपनी नवंबर 2021 में आईपीओ ला रही थी तो उसे समय हमें बाजार नियामक से भी से अनुमति नहीं मिल पाई थी।’
सिंह ने कहा कि मोबिक्विक से पहले कई कंपनियों ने आईपीओ के लिए आवेदन किए थे इसलिए हमें बाजार को समझने का मौका मिल गया। उन्होंने कहा, ‘अब मैं यह बात भी स्वीकार करती हूं कि उस समय हम आईपीओ लाने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे। हमने साल के अंत में यह प्रक्रिया शुरू ही की थी और अगले 6 से 9 महीने में हम इसे पूरा करना चाहते थे। मगर इस बार हम आईपीओ लाने के विषय पर गंभीरता से और तार्किक रूप से विचार कर रहे हैं।’