facebookmetapixel
Editorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसरRBI का निर्देश: बिना दावे की रा​शि का तेजी से हो निपटान, 3 महीने की दी मोहलतH-1B वीजा फीस बढ़ने से रुपये पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 88.75 के नए निचले स्तर पर आया रुपयाजियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्रीसेंसेक्स नए शिखर से 5% दूर, BSE 500 के 300 से ज्यादा शेयर 20% से ज्यादा गिरेअर्निंग डाउनग्रेड की रफ्तार थमी, सरकारी कदमों से शेयर बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद : मोतीलाल ओसवालकिर्लोस्कर विवाद पर सेबी का बयान: लिस्टेड कंपनियों के खुलासे बाध्यकारी नहीं

Mobikwik लगातार तीन से चार तिमाहियों में मुनाफे के बाद IPO लाने की तैयारी में

कंपनी को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 3 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह पहला ऐसा मौका है जब कंपनी ने समेकित स्तर पर मुनाफा दर्ज किया है।

Last Updated- September 07, 2023 | 10:24 PM IST
Mobikwik Share Price

वित्त तकनीक क्षेत्र के स्टार्टअप इकाई मोबिक्विक लगातार तीन से चार तिमाहियों में मुनाफा अर्जित करने के बाद उत्साहित है। कंपनी जल्द ही शेयर बाजार में स्वयं को सूचीबद्ध करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाएगी। इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2021 में आरंभिक सार्वजनिक निगम लाने की अपनी योजना टाल दी थी।

कंपनी को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 3 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह पहला ऐसा मौका है जब कंपनी ने समेकित स्तर पर मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी की संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी उपासना टाकू ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा अक्सर स्टार्टअप कंपनियों से एक सवाल पूछा जाता है कि वह कब मुनाफे में आएगी और किस तरह अपना कारोबार आगे बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा, ‘ सबसे पहले मैं कंपनी को मजबूत करना चाहती हूं। इसका मतलब है की सबसे पहले हमें तीन से चार तिमाहियों तक मुनाफा अर्जित करना चाहिए। इस मामले में हम पहले ही मुनाफे में है। जब कंपनी नवंबर 2021 में आईपीओ ला रही थी तो उसे समय हमें बाजार नियामक से भी से अनुमति नहीं मिल पाई थी।’

सिंह ने कहा कि मोबिक्विक से पहले कई कंपनियों ने आईपीओ के लिए आवेदन किए थे इसलिए हमें बाजार को समझने का मौका मिल गया। उन्होंने कहा, ‘अब मैं यह बात भी स्वीकार करती हूं कि उस समय हम आईपीओ लाने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे। हमने साल के अंत में यह प्रक्रिया शुरू ही की थी और अगले 6 से 9 महीने में हम इसे पूरा करना चाहते थे। मगर इस बार हम आईपीओ लाने के विषय पर गंभीरता से और तार्किक रूप से विचार कर रहे हैं।’

First Published - September 7, 2023 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट