facebookmetapixel
PM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भाव

Mobikwik लगातार तीन से चार तिमाहियों में मुनाफे के बाद IPO लाने की तैयारी में

कंपनी को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 3 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह पहला ऐसा मौका है जब कंपनी ने समेकित स्तर पर मुनाफा दर्ज किया है।

Last Updated- September 07, 2023 | 10:24 PM IST
Mobikwik Share Price

वित्त तकनीक क्षेत्र के स्टार्टअप इकाई मोबिक्विक लगातार तीन से चार तिमाहियों में मुनाफा अर्जित करने के बाद उत्साहित है। कंपनी जल्द ही शेयर बाजार में स्वयं को सूचीबद्ध करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाएगी। इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2021 में आरंभिक सार्वजनिक निगम लाने की अपनी योजना टाल दी थी।

कंपनी को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 3 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह पहला ऐसा मौका है जब कंपनी ने समेकित स्तर पर मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी की संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी उपासना टाकू ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा अक्सर स्टार्टअप कंपनियों से एक सवाल पूछा जाता है कि वह कब मुनाफे में आएगी और किस तरह अपना कारोबार आगे बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा, ‘ सबसे पहले मैं कंपनी को मजबूत करना चाहती हूं। इसका मतलब है की सबसे पहले हमें तीन से चार तिमाहियों तक मुनाफा अर्जित करना चाहिए। इस मामले में हम पहले ही मुनाफे में है। जब कंपनी नवंबर 2021 में आईपीओ ला रही थी तो उसे समय हमें बाजार नियामक से भी से अनुमति नहीं मिल पाई थी।’

सिंह ने कहा कि मोबिक्विक से पहले कई कंपनियों ने आईपीओ के लिए आवेदन किए थे इसलिए हमें बाजार को समझने का मौका मिल गया। उन्होंने कहा, ‘अब मैं यह बात भी स्वीकार करती हूं कि उस समय हम आईपीओ लाने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे। हमने साल के अंत में यह प्रक्रिया शुरू ही की थी और अगले 6 से 9 महीने में हम इसे पूरा करना चाहते थे। मगर इस बार हम आईपीओ लाने के विषय पर गंभीरता से और तार्किक रूप से विचार कर रहे हैं।’

First Published - September 7, 2023 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट