facebookmetapixel
सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा 

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी, वैश्विक गिरावट के बावजूद Sensex चढ़कर 66 हजार के पार

कारोबारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी घरेलू इक्विटी को समर्थन मिला।

Last Updated- September 07, 2023 | 4:45 PM IST

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद घरेलू शेयर बाजार (Stock Market Today) में तेजी दर्ज की गई और गुरुवार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 385 अंक से ज्यादा चढ़कर 66 हजार अंक के पार बंद हुआ।

सेंसेक्स (Sensex) में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी (L&T Share Today) और एसबीआई में मजबूत खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला। साथ ही आईटी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखी गई।

कारोबारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी घरेलू इक्विटी को समर्थन मिला।

सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन तेजी

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex today) में लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही और आज सुबह गिरावट के बाद बाजार हरे निशान में बंद हुआ। कारोबार में अंत में सेंसेक्स 385.04 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,265.56 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 65,672.34 के निचले स्तर और 66,296.90 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

इसी तरह, नेशनक स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 116 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 19,727.05 पर बंद हुआ।

एलएंडटी का शेयर सबसे ज्यादा चढ़ा

सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो (L&T Share Price) में सबसे ज्यादा 4.26 प्रतिशत की तेजी आई। साथ ही इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और विप्रो लाभ में बंद हुए।

इन शेयरों में आई गिरावट

दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, समेत इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

वहीं, एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट में बंद हुए।

First Published - September 7, 2023 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट