बाजार

Stock Market Today: Sensex 400 अंक चढ़ा, Nifty 23,000 के पार; IT और ऑटो शेयरों की चमक बढ़ी

Stock Market Today: सुबह 7: 05 बजे गिफ्ट निफ्टी 54.50 अंक की बढ़त के साथ 23,040 पर ट्रेड कर रहा था।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 29, 2025 | 11:47 AM IST

Stock Market at 11:30 AM: ग्लोबल मार्केट की तेजी और आईटी, फाइनैंशियल और ऑटो शेयरों में खरीदारी के बीच बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी जा रही है। दोपहर के कारोबार में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 393.95 यानी 0.52% की बढ़त के साथ 76,295.36 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी-50 128.70 अंक यानी 0.56% की तेजी के साथ 23,085.95 पर ट्रेड कर रहा है।

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

Opening Bell: ग्लोबल मार्केट की तेजी को ट्रैक करते हुए बुधवार (29 जनवरी) को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 236.83 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,138.24 पर खुला। वहीं, NSE निफ्टी-50 69.50 अंक यानी 0.3% की तेजी के साथ 23,026.75 पर खुला। टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी जैसी दिग्गज ऑटों कंपनियों के Q3 रिजल्ट और विदेशी निवेशकों के रुख से आज बाजार की दिशा तय होगी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बुधवार को साल 2025 की पहली मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक मंगलवार को शुरू हुई। बाजार में यह व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही है कि यूएस फेड इस साल की पहली ब्याज दर नीति में दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा।

आज इन कंपिनियों के जारी होंगे Q3 रिजल्ट

टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, बजाज फाइनेंस, अदाणी पावर, अंबुजा सीमेंट्स, दीपक फर्टिलाइजर्स, इंडियन बैंक, जेके पेपर, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, ब्लू स्टार, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, कारट्रेड टेक, शैले होटल्स, जिंदल स्टेनलेस, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, ओलेट्रा ग्रीनटेक, हिताची एनर्जी इंडिया, क्वेस कॉर्प, रेमंड, सैमी होटल्स, टीमलीज सर्विसेज और वोल्टास 29 जनवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर

कल रात अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी की वजह से बुधवार सुबह एशियाई बाजारों में तेजी देखी गई। हालांकि, लूनर न्यू ईयर की छुट्टी के कारण कई एशियाई बाजार आज बंद है। जापान का निक्की 225 इंडेक्स में 0.62% की बढ़त आई, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.39% ऊपर रहा।

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें खासतौर पर टेक्नोलॉजी शेयरों ने पिछले सत्र की गिरावट से रिकवरी दिखाई।

डाउ जोंस इंडेक्स 136.77 अंक बढ़कर 44,850.35 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 55.42 अंक चढ़कर 6,067.70 पर पहुंचा। वहीं, नैस्डैक इंडेक्स 391.75 अंक की तेजी के साथ 19,733.59 पर बंद हुआ।

Also read: PSU कंपनी ने हर शेयर पर किया ₹12 डिविडेंड का ऐलान, जानें Q3 रिजल्ट और रिकॉर्ड डेट की डिटेल

कल कैसी रही थी बाजार की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। RBI ने वित्तीय प्रणाली में नकदी डालने का फैसला किया है, जिससे बैंकिंग और ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों में भारी खरीदारी हुई।

30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 535.24 अंक या 0.71 प्रतिशत चढ़कर 75,901.41 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला NSE निफ्टी 128.10 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 22,957.25 अंक पर बंद हुआ।

First Published : January 29, 2025 | 7:22 AM IST