Stock Market Today, 17 October : वैश्विक बाजारों में सुधार से तीन दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी दिखी। BSE के 30 शेयरों वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में 392.89 अंक उछलकर 66,559.82 पर पहुंच गया। निफ्टी 118 अंक चढ़कर 19,849.75 पर रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर लाभ में रहे। एचडीएफसी बैंक के जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 16,811 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज करने की जानकारी देने के बाद उसके शेयर ने करीब एक प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार किया। वहीं लार्सन एंड टुब्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे।
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 593.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
व्यक्तिगत शेयरों में, विलय के बाद पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद HDFC बैंक के शेयर आज फोकस में होंगे। स्टॉक का एडीआर कल रात 1 प्रतिशत अधिक हो गया क्योंकि अधिकांश मोर्चों पर आंकड़े उम्मीद से बेहतर थे।
इसके अलावा, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर भी निवेशकों के रडार पर होंगे क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप की कंपनी ने जुलाई-सितंबर अवधि के लिए 668 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछली तिमाही से 101 प्रतिशत अधिक है।
September quarter (Q2-FY24) results on Tuesday, October 17: बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, टाटा एलेक्सी, सिंजीन इंटरनेशनल, सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया, हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, जेनसर टेक्नोलॉजीज, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, कैन फिन होम्स, पीसीबीएल, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, टीसीआई एक्सप्रेस, वीएसटी इंडस्ट्रीज, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम, टाटा मेटालिक्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और हुहतामाकी इंडिया आज अपनी दूसरी तिमाही के आय की घोषणा करेंगे।
Also read: HDFC Bank F24Q2 Results: मर्जर के बाद दूसरी तिमाही में बैंक को हुआ 15,796 करोड़ रु. का नेट मुनाफा
अमेरिकी बाजारों में तेजी का असर आज सुबह एशियाई बाजारों पर दिख रहा है। सुबह के कारोबार में एशियाई बाजार 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 0.6 फीसदी ऊपर था, जबकि जापान का निक्की 225 1.39 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
साउथ कोरिया का कोस्पी में 0.77 फीसदी और हांगकांग का हैंग सेंग में 0.97 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
कल रात, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.93 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। एसएंडपी 500 1.06 फीसदी चढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 1.2 फीसदी बढ़ा।
भारतीय शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 116 अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ। निफ्टी 19,731 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट के मुताबिक, इजराइल और हमास के बीच युद्ध की स्थिति की वजह से पैदा हुआ भूराजनीतिक तनाव शेयर बाजार की धारणा को कमजोर कर रहा है। साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।