Stock Market Today, 7 August: बढ़त पर खुला बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 07 अगस्त को भारतीय बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स 181.90 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 65,903.15, के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 53.40 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त 19,570.40 के साथ कारोबार कर रहा था ।
प्री-ओपनिंग में बाजार मजबूत
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मिलीजुली हुई है। सेंसेक्स 130.29 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 65,590.96 के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50.80 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त 9,567.80. के साथ कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में कारोबार की शुरुआत धीमी गति से हो सकती है। ग्लोबल मार्केट में रिस्क-ऑफ सेंटीमेंट हावी है।
सुबह 8 बजे करीब, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 26 अंक की मजबूती के साथ खुला और ये 19,615 के स्तर के आसपास कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में इसमें 0.14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
पिछले शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट पर अंतिम दौर की बिकवाली के बीच आज सुबह शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजर फिसल गए। जापान का निक्की 1 फीसदी गिर गया, ऑस्ट्रेलिया का ASX 0.25 फीसदी गिर गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.16 फीसदी गिर गया।
अमेरिका में शुक्रवार को S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट लगातार चौथे सत्र में गिरे और मार्च के बाद से उनका सबसे खराब सप्ताह रहा। S&P 500 में 0.53 फीसदी, नैस्डैक कंपोजिट में 0.36 फीसदी और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.43 फीसदी की गिरावट आई।
Also read: Realty Stocks: मुंबई की रियल्टी फर्मों के शेयरों में तेजी
वापस देसी शेयर बाजार की तरफ लौटते है, आज भारतीय कंपनियों के जून तिमाही के नतीजों का आखिरी चरण और हाई क्रूड ऑयल की कीमतें (ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर) बाजार सहभागियों का मार्गदर्शन करेंगी। आज 7 अगस्त को जो कंपनियां अपनी पहली तिमाही के नतीजों (Q1FY24) की रिपोर्ट जारी करने वाली हैं, उनके नाम हैं– अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स, बायर क्रॉपसाइंस, कैपलिन प्वाइंट लेबोरेटरीज, इमामी, एरिस लाइफसाइंसेज, ग्लैंड फार्मा, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचएलई ग्लासकोट, इंडिगो पेंट्स, जिंदल वर्ल्डवाइड, ज्यूपिटर वैगन्स, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज, ओलेट्रा ग्रीनटेक, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, पीबी फिनटेक, पॉली मेडिक्योर, रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर, रैमको सीमेंट्स, रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया, शोभा, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च, टाटा केमिकल्स, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स और व्हर्लपूल ऑफ इंडिया।
Also read: IPO in August: अगस्त में आएंगे 10 कंपनियों के आईपीओ, 8000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
पिछले कारोबारी सत्र यानी 4 अगस्त को शेयर बाजार में वापस से तेजी लौटी थी। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 480.57 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 65,721.25 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,799.27 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,387.18 तक आया था।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 135.35 अंक यानी 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,517.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,538.85 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,436.45 तक आया था।