facebookmetapixel
ग्लोबल स्तर पर चमकी लैम्बॉर्गिनी: दुनिया में रिकॉर्ड डिलिवरी, पर भारत में बिक्री हल्की फिसलीभारत के EV मार्केट में टोयोटा की एंट्री: पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर एबेला हुई लॉन्च, बुकिंग शुरूEditorial: इंडिगो पर ₹22.20 करोड़ का जुर्माना नाकाफी, DGCA की भूमिका पर सवालउत्तर भारत में वायु प्रदूषण: मानव जनित संकट, अस्थायी उपायों से आगे स्थायी नीति की जरूरतQ4 में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! हिंदुस्तान जिंक के CEO का दावा: चौथी तिमाही होगी सबसे मजबूतTata Motors का दावा: 2028 तक डीजल ट्रक के बराबर होगी ई-ट्रक की लागत, बदलेगा ट्रांसपोर्ट सिस्टमशराब नीति का संतुलन जरूरी: राज्यों को रेवेन्यू बढ़ाने के साथ स्पष्ट और जिम्मेदार नियमन अपनाना होगाStock Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, वैश्विक तनाव और FII बिकवाली का असरSBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदें

Stock Market Today: लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 4 महीने के निचले स्तर पर, 550 अंक टूटा; निफ्टी 19,000 के नीचे

घरेलू बाजार में, आईआरएम एनर्जी की लिस्टिंग पर आज नजर रहेगी। इश्यू प्राइस 505 रुपये तय किया गया है।

Last Updated- October 26, 2023 | 10:01 AM IST
share market

Opening Bell: शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी गुरुवार को गिरावट के साथ हुई है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार छठे दिन लाल निशान में खुले हैं। BSE सेंसेक्स 550 अंक गिरकर 63,495 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निफ्टी भी 177 अंकों की गिरावट के साथ 18,944 के लेवल पर आ गया है।

प्री-ओपनिंग सेंशन में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 118.85 अंक की गिरावट के साथ 63,935.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।। वहीं निफ्टी 89.60 अंक फिसलकर 19032.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।


आज कैसी रहेगी बाजार की चाल? 

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आज Gift Nifty भी लाल निशान में कारोबार करता दिख रहा है। सुबह 8 बजे करीब, यह 19,030 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली के संकेत नजर आ रहे हैं। एसएंडपी 500 में 1.4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक 2.4 फीसदी फिसल गया। डाउ जोंस 0.3 फीसदी गिर गया।

घरेलू बाजार की बात करें तो, आईआरएम एनर्जी की लिस्टिंग पर आज नजर रहेगी। इश्यू प्राइस 505 रुपये तय किया गया है।

यह भी पढ़ें : एक्सपर्ट्स की राय, विपरीत परिस्थितियों के बीच दबाव में रह सकते है बाजार

टेक महिंद्रा के नतीजे से निराशा, सितंबर तिमाही में 61.6% घटा मुनाफा

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा समूह (Mahindra & Mahindra Group) के आईटी सेवा कारोबार टेक महिंद्रा (Tech Mahindra ) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 61.6 प्रतिशत घटकर 494 करोड़ रुपये रह गया।

कुछ भौगोलिक क्षेत्रों और कार्यक्षेत्रों में शुल्क की वजह से शुद्ध लाभ में पिछली तिमाही के मुकाबले 28.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह एक दशक के दौरान शुद्ध लाभ में आई सबसे बड़ी गिरावट है।

यह भी पढ़ें : Stock Market: बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने जमकर की बिकवाली

कल कैसी थी Stock Market की चाल?

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार (25 अक्टूबर) को भारी बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन लाल निशान पर बंद हुए थे। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में भारी गिरावट दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 522.82 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 64,049.06 अंक पर बंद हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 159.60 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,122.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,347.30 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,074.15 तक आया।

First Published - October 26, 2023 | 8:33 AM IST

संबंधित पोस्ट