facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Tech Mahindra Q2 Results: टेक महिंद्रा के नतीजे से निराशा, सितंबर तिमाही में 61.6% घटा मुनाफा

टेक महिंद्रा राजस्व और लाभ दोनों ही लिहाज से अनुमान से चूक गई है तथा शीर्ष पांच आईटी कंपनियों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक रही।

Last Updated- October 25, 2023 | 10:22 PM IST
Tech Mahindra

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा समूह (Mahindra & Mahindra Group) के आईटी सेवा कारोबार टेक महिंद्रा (Tech Mahindra ) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 61.6 प्रतिशत घटकर 494 करोड़ रुपये रह गया।

कुछ भौगोलिक क्षेत्रों और कार्यक्षेत्रों में शुल्क की वजह से शुद्ध लाभ में पिछली तिमाही के मुकाबले 28.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह एक दशक के दौरान शुद्ध लाभ में आई सबसे बड़ी गिरावट है।

इस तिमाही के दौरान राजस्व पिछले साल की तुलना में दो प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,864 करोड़ रुपये रहा। राजस्व में पिछली तिमाही के मुकाबले भी दो प्रतिशत की गिरावट आई है।

टेक महिंद्रा राजस्व और लाभ दोनों ही लिहाज से अनुमान से चूक गई है तथा शीर्ष पांच आईटी कंपनियों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक रही। ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक राजस्व 13,244 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ लगभग 799 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद की गई थी।

नेतृत्व परिवर्तन के दौर से गुजर रही कंपनी पुनर्गठन के दौर से भी गुजर रही है, जो नए मुख्य कार्याधिकारी मोहित जोशी के नेतृत्व में 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगा।

भौगोलिक क्षेत्रों और कार्यक्षेत्रों के लिहाज से देखें, तो कंपनी में लगभग सभी श्रेणियों की वृद्धि में गिरावट नजर आई है। संचार, मीडिया और मनोरंजन (सीएमई) में सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत की सबसे तेज गिरावट देखी गई है। उद्यम श्रेणी में भी पिछली तिमाही की तुलना में 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। विनिर्माण में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि के अलावा, अन्य सभी कार्यक्षेत्रों में गिरावट रही।

अमेरिकी बाजार 0.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ स्थिर रहा तथा यूरोप तथा शेष विश्व में पिछली तिमाही की तुलना में क्रमश: 6.8 प्रतिशत तथा 6.4 प्रतिशत की गिरावट रही।

परिणामों का एकमात्र सकारात्मक भाग इसका कुल अनुबंध मूल्य है, जो 64 करोड़ डॉलर रहा। हालांकि यह वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के 71.6 करोड़ डॉलर से कम रहा। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में यह 35.9 करोड़ डॉलर था।

टेक महिंद्रा के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक सीपी गुरनानी ने कहा कि इस तिमाही में सौदों की स्थिति मजबूत है। हम बड़े सौदों की पाइपलाइन का समापन 64 करोड़ डॉलर के मूल्य के साथ कर रहे हैं, जो पिछली तिमाही की तुलना में अच्छा सुधार है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही के लिए सौदों की पाइपलाइन मजबूत है।

नामित प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी मोहित जोशी ने कहा कि हालांकि यह तिमाही चुनौतीपूर्ण रही है, लेकिन वह कारोबार की बुनियादी ताकत और दीर्घकालिक अवसर के संबंध में आशावादी बने हुए हैं।

1 जनवरी, 2024 को लागू होने वाले पुनर्गठन में टेक महिंद्रा का अमेरिका का कारोबार तीन कारोबारी इकाइयों में बंट जाएगा।

First Published - October 25, 2023 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट