facebookmetapixel
Diwali Stocks Picks: एक साल में 56% तक रिटर्न! एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने 12 दमदार शेयरमुंबई में जुलाई-सितंबर के दौरान सबसे ज्यादा मकान बिके; ऑफिस किराये में हुआ 11% इजाफाQ2 में बंपर मुनाफा, कमजोर बाजार में भी शेयर 13% भागा Energy Stock; दो साल में दे चुका है 975% रिटर्नबॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपने पिता के साथ मुंबई में खरीदा अपार्टमेंटGold Investment: आज रख लें 1 किलो सोना, 2040 में खरीद लेंगे प्राइवेट जेट! हर्ष गोयनका के इस पोस्ट की क्यों हो रही चर्चाJio Financial Q2 FY26 के नतीजे जल्द ही! मुकेश अंबानी की कंपनी अगले हफ्ते करेगी बड़ा ऐलानसावधान! Silver ETFs में 12% तक कम हो सकता है रिटर्न, निवेश से पहले जानें ये सचBank Holidays: आ गई दिवाली! जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्टDmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?क्या सोना-चांदी में अब मुनाफा बुक करने का सही समय है? एक्सपर्ट ने बताई मालामाल करने वाली स्ट्रैटेजी

Tech Mahindra Q2 Results: टेक महिंद्रा के नतीजे से निराशा, सितंबर तिमाही में 61.6% घटा मुनाफा

टेक महिंद्रा राजस्व और लाभ दोनों ही लिहाज से अनुमान से चूक गई है तथा शीर्ष पांच आईटी कंपनियों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक रही।

Last Updated- October 25, 2023 | 10:22 PM IST
Tech Mahindra

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा समूह (Mahindra & Mahindra Group) के आईटी सेवा कारोबार टेक महिंद्रा (Tech Mahindra ) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 61.6 प्रतिशत घटकर 494 करोड़ रुपये रह गया।

कुछ भौगोलिक क्षेत्रों और कार्यक्षेत्रों में शुल्क की वजह से शुद्ध लाभ में पिछली तिमाही के मुकाबले 28.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह एक दशक के दौरान शुद्ध लाभ में आई सबसे बड़ी गिरावट है।

इस तिमाही के दौरान राजस्व पिछले साल की तुलना में दो प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,864 करोड़ रुपये रहा। राजस्व में पिछली तिमाही के मुकाबले भी दो प्रतिशत की गिरावट आई है।

टेक महिंद्रा राजस्व और लाभ दोनों ही लिहाज से अनुमान से चूक गई है तथा शीर्ष पांच आईटी कंपनियों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक रही। ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक राजस्व 13,244 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ लगभग 799 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद की गई थी।

नेतृत्व परिवर्तन के दौर से गुजर रही कंपनी पुनर्गठन के दौर से भी गुजर रही है, जो नए मुख्य कार्याधिकारी मोहित जोशी के नेतृत्व में 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगा।

भौगोलिक क्षेत्रों और कार्यक्षेत्रों के लिहाज से देखें, तो कंपनी में लगभग सभी श्रेणियों की वृद्धि में गिरावट नजर आई है। संचार, मीडिया और मनोरंजन (सीएमई) में सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत की सबसे तेज गिरावट देखी गई है। उद्यम श्रेणी में भी पिछली तिमाही की तुलना में 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। विनिर्माण में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि के अलावा, अन्य सभी कार्यक्षेत्रों में गिरावट रही।

अमेरिकी बाजार 0.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ स्थिर रहा तथा यूरोप तथा शेष विश्व में पिछली तिमाही की तुलना में क्रमश: 6.8 प्रतिशत तथा 6.4 प्रतिशत की गिरावट रही।

परिणामों का एकमात्र सकारात्मक भाग इसका कुल अनुबंध मूल्य है, जो 64 करोड़ डॉलर रहा। हालांकि यह वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के 71.6 करोड़ डॉलर से कम रहा। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में यह 35.9 करोड़ डॉलर था।

टेक महिंद्रा के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक सीपी गुरनानी ने कहा कि इस तिमाही में सौदों की स्थिति मजबूत है। हम बड़े सौदों की पाइपलाइन का समापन 64 करोड़ डॉलर के मूल्य के साथ कर रहे हैं, जो पिछली तिमाही की तुलना में अच्छा सुधार है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही के लिए सौदों की पाइपलाइन मजबूत है।

नामित प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी मोहित जोशी ने कहा कि हालांकि यह तिमाही चुनौतीपूर्ण रही है, लेकिन वह कारोबार की बुनियादी ताकत और दीर्घकालिक अवसर के संबंध में आशावादी बने हुए हैं।

1 जनवरी, 2024 को लागू होने वाले पुनर्गठन में टेक महिंद्रा का अमेरिका का कारोबार तीन कारोबारी इकाइयों में बंट जाएगा।

First Published - October 25, 2023 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट