facebookmetapixel
दुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट; Sensex 522 अंक टूटा, Nifty 19,150 के नीचे

Stock Market : इंट्रा डे ट्रेड में टाटा स्टील, SBI, M&M, मारुति और नेस्ले इंडिया सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Last Updated- October 25, 2023 | 4:02 PM IST
Stock market fell after being shocked by the results of Lok Sabha elections, investors lost Rs 31 lakh crore लोकसभा चुनाव के नतीजों से सदमा खाकर गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को लगी 31 लाख करोड़ रुपये की चपत

Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले कमजोर रुझानों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारी बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन लाल निशान पर बंद हुए। आज दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में भारी गिरावट दर्ज की गई।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 523 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 160 अंक की गिरावट दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप 0.77 फीसदी फिसल गया, जबकि फ्रंटलाइन सूचकांकों में 0.8 फीसदी की गिरावट आई।

बाजार पर हावी रहा बिकवाली का दबाव

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 522.82 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 64,049.06 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 64,787.08 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 63,912.16 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 159.60 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,122.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,347.30 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,074.15 तक आया।

Also read: Mahindra Logistics: निराशाजनक Q2 रिजल्ट के बाद 6% लुढ़के शेयर, छुआ एक साल का निचला स्तर

टाटा स्टील बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में केवल 5 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा स्टील, SBI, M&M, मारुति और नेस्ले इंडिया सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टाटा स्टील के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 1.33 फीसदी चढ़ गए।

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 25 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, भारती एयरटेल, NTPC, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.76 फीसदी गिर गए।

First Published - October 25, 2023 | 3:58 PM IST

संबंधित पोस्ट