facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

Mahindra Logistics: निराशाजनक Q2 रिजल्ट के बाद 6% लुढ़के शेयर, छुआ एक साल का निचला स्तर

Mahindra Logistics का एबिटा सालाना आधार पर 20.5 फीसदी घटकर 54 करोड़ रुपये रह गया।

Last Updated- October 25, 2023 | 11:52 AM IST
Logistics Performance Index 2023

Mahindra Logistics Stocks: महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के निराशाजनक नतीजें के बाद कंपनी के शेयर बुधवार को BSE पर इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 6 प्रतिशत लुढ़ककर अपने एक साल के निचले स्तर 347.15 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने फ्लैट रेवेन्यू ग्रोथ के कारण दूसरी तिमाही में 16 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है।

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने पिछले साल की समान तिमाही में 11 करोड़ रुपये का कर पश्चात समेकित लाभ कमाया था। कंपनी के शेयर 11 अक्टूबर, 2023 को छुए गए अपने पिछले निचले स्तर 349.20 रुपये से भी नीचे आ गए है।

Q2FY24 में Mahindra Logistics का राजस्व मुश्किल से 3 प्रतिशत बढ़ा

इसके अलावा इसने 3 नवंबर, 2022 को 558.85 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी का Q2FY24 राजस्व मुश्किल से 3 प्रतिशत बढ़कर 1,365 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q2FY23 में यह 1,326 करोड़ रुपये था।

कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर 20.5 फीसदी घटकर 54 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एबिटा मार्जिन दूसरी तिमाही में 120 आधार अंक घटकर 3.9 फीसदी पर आ गया।

Also read: लंबे समय के लिहाज से इ​क्विटी से बेहतर कोई निवेश नहीं: Helios Capital

प्रबंधन को तीसरी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

हालांकि महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के प्रबंधन को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में सकारात्मक मांग बढ़ने, अधिग्रहीत बी2बी कारोबार के साथ तालमेल के कारण मार्जिन में तेजी और लागत में कमी के कारण तीसरी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

प्रबंधन ने कहा, “ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग, उपभोक्ता और टिकाऊ वस्तुओं में वृद्धि के कारण 3PL आपूर्ति श्रृंखला सेवाओं में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। तिमाही के दौरान ईकॉम वॉल्यूम कमजोर रहा और नरमी जारी रही।

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स एक इंटीग्रेटेड थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स (3PL) सेवा प्रदाता है, जो आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और उद्यम गतिशीलता में विशेषज्ञता रखता है। कंपनी ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग, उपभोक्ता सामान और ई-कॉमर्स जैसे विभिन्न उद्योगों में 400 से अधिक कॉर्पोरेट ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।

First Published - October 25, 2023 | 11:52 AM IST

संबंधित पोस्ट