facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

Stock Market Update: पॉजिटिव शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक फिसला; निफ्टी 25800 के करीब

Stock Market Today: खुलते ही बाजार में गिरावट देखने को मिली। आईटी शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

Last Updated- November 13, 2025 | 9:27 AM IST
Stock Market

Stock Market Update, 13 November: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (13 नवंबर) को सपाट रुख के साथ हरे निशान में खुले। हालांकि, खुलते ही बाजार में गिरावट देखने को मिली। आईटी शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सकारात्मक रुख के साथ 84,525.89 अंक पर खुला। लेकिन खुलते ही लाल निशान में फिसल गया। सुबह 9:25 बजे यह 98.19 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट लेकर 84,368.32 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ खुला लेकिन गिरावट में चला गया। सुबह 9:26 बजे यह 13.45 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 25,862.35 पर कारोबार कर रहा था।

Global Markets

एशियाई बाजार गुरुवार को ऊंचाई पर कारोबार कर रहे थे। जबकि वॉल स्ट्रीट में मिले-जुले रुझान देखने को मिले। निवेशक वाशिंगटन में हो रहे घटनाक्रमों पर करीब से नजर रख रहे हैं। संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिकी सरकार इस सप्ताह के अंत तक दोबारा खुल सकती है। इस बीच, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.4 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.3 प्रतिशत बढ़ा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.2 प्रतिशत नीचे था।

बुधवार को अमेरिकी इक्विटी बाजार मिलेजुके रुख के साथ बंद हुए। निवेशकों ने हाई वैल्यूएशन वाले टेक शेयरों से दूरी बनाते हुए लंबे समय से जारी अमेरिकी सरकारी शटडाउन के संभावित समाधान पर ध्यान केंद्रित किया। प्रतिनिधि सभा सरकार को दोबारा खोलने के लिए एक अस्थायी फंडिंग बिल पर मतदान की तैयारी कर रही थी, जिससे अमेरिकी इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन का अंत होने की उम्मीद बनी। एसएंडपी 500 लगभग सपाट रहते हुए हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ, नैस्डैक कंपोज़िट 0.26 प्रतिशत गिरा, जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.68 प्रतिशत चढ़ा।

Q2 Results today

हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, एल्केम लैबोरेटरीज, इप्का लैबोरेटरीज, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL), वोल्टास, अपोलो टायर्स, भारत डायनेमिक्स, दिलीप बिल्डकॉन, जीएमआर एयरपोर्ट्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मुथूट फाइनेंस, एनबीसीसी (इंडिया), न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, ओर्कला इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस आज अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान करेंगी।

IPO अपडेट

मैनबोर्ड आईपीओ सेगमेंट में फुजियामा पावर सिस्टम्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। फिजिक्सवाला का आईपीओ अपने अंतिम दिन में प्रवेश करेगा। एसएमई क्षेत्र में फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

First Published - November 13, 2025 | 8:24 AM IST

संबंधित पोस्ट