शेयर ब्रोकरों के संघ ने सरकार, एक्सचेंजों और सेबी से होली का अवकाश सात के बजाय आठ मार्च को करने को कहा है। BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों की वेबसाइट पर जो सूचना डाली गई है उसके अनुसार होली की छुट्टी सात मार्च को है।
एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंजेज मेंबर्स ऑफ इंडिया (ANMI) ने मंगलवार को वित्त मंत्रालय को इस बारे में पत्र भेजा है। साथ ही ANMI ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI), शेयर बाजारों और डिपॉजिटरी को भी पत्र लिखकर होली का अवकाश बदलने की मांग की है।
इस साल होली आठ मार्च को है, जबकि एक्सचेंजों ने इसका अवकाश सात मार्च को घोषित किया है। कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI) ने भी शेयर बाजारों से यही मांग की है।