आईटी कंपनियों खास तौर पर एचसीएल टेक और विप्रो के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने के कारण आईटी के शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली है। इनके दम पर बेंचमार्क सूचकांक लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में आज नई ऊंचाई पर पहुंच गए।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 73,000 के पार चला गया और कुल 759 अंक की तेजी के साथ 73,328 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 203 अंक चढ़कर 22,097 पर बंद हुआ। निफ्टी महज 21 कारोबारी सत्र में 21,000 से 22,000 तक पहुंच गया। इससे पहले अगस्त 2021 में 16 कारोबारी सत्र के भीतर निफ्टी 16,000 से 17,000 पर पहुंचा था।
इन्फोसिस, एचसीएल टेक और विप्रो जैसी आईटी कंपनियों ने सूचकांक की बढ़त में करीब एक-तिहाई योगदान किया। तिमाही नतीजों के बाद आईटी कंपनियों के प्रबंधन ने वृद्धि के बारे में किसी भी तरह की चिंता से इनकार किया, जिसके बाद से बड़ी आईटी कंपनियों के शेयर चढ़ रहे हैं। निफ्टी आईटी सूचकांक आज 1.9 फीसदी चढ़ा और दो दिन में इसमें 7 फीसदी तेजी आई है।
वैलेंटिस एडवाइजर्स के संस्थापक ज्योतिवर्धन जयपुरिया ने कहा, ‘आईटी शेयरों का मूल्यांकन कम था और मार्जिन में सुधार देखकर निवेशक इन शेयरों पर दांव लगा रहे हैं। अधिकतर आईटी कंपनियों के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। शेयर बाजार की आगे की चाल तिमाही नतीजों और वैश्विक संकेतों से तय होगी। निकट अवधि में बाजार में थोड़ी गिरावट आ सकती है या वह सपाट रह सकता है।’
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक की आय साल भर पहले के मुकाबले 6.5 फीसदी बढ़कर 28,446 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के बाद कंपनी की आय में यह सर्वाधिक वृद्धि है। एचसीएल टेक की आय और मुनाफा ब्लूमबर्ग के अनुमान से अच्छा रहा।
इसी तरह विप्रो का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले तीसरी तिमाही में बढ़ा है, लेकिन पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में मुनाफे में कमी आई। विप्रो का शेयर दिन के कारोबार में 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया और कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 6.3 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। एचसीएल टेक में 2.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स की बढ़त में एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे ज्यादा योगदान किया। एचडीएफसी बैंक में 1.9 फीसदी और रिलायंस में 1.7 फीसदी की तेजी आई।
ऐक्सिस सिक्योरिटीज में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी प्रणव हरिदासन ने कहा, ‘आईटी शेयरों की अगुआई में निफ्टी चढ़ा है। कम मूल्यांकन और बेहतर नतीजों के कारण दो सत्रों से आईटी शेयरों में काफी तेजी आई है। मगर मौजूदा तेजी के बीच निवेशकों को थोड़ी सतर्कता भी बरतनी चाहिए क्योंकि अक्सर ऐसी तेजी लंबे समय तक टिकती नहीं है। निकट अवधि में सतर्कता बरतना और ज्यादा तेजी वाले शेयरों खास तौर पर स्मॉलकैप में मुनाफावसूली करना सही रहेगा।’
अवेंडस कैपिटल पब्लिक मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के मुख्य कार्याधिकारी एंड्रयू हॉलैंड ने कहा कि आईटी नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं और आगे का अनुमान भी खराब नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अगले साल ब्याज दरों में कमी शुरू हो सकती है जो दुनिया भर में तकनीकी शेयरों के लिए अच्छा होगा।’विदेशी निवेशकों ने 1,086 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और देसी संस्थागत निवेशकों ने 820 करोड़ रुपये की लिवाली की।
दावोस में केंद्रीय बैंकों के अधिकारियों के बयान से पहले यूरोपीय और एशियाई बाजारों में सतर्कता देखी जा रही है। पिछले सप्ताहांत ईसीबी के मुख्य अर्थशास्त्री फिलिप लेन ने कहा था कि दरों में कटौती अभी जल्दबाजी होगी, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई है। इस बीच ओपेक से बाहर के देशों से आपूर्ति बढ़ने और लाल सागर संकट के कारण मांग कम होने से ब्रेंट क्रूड के दाम में नरमी आई है।