सेंसेक्स में सुबह से जारी गिरावट पर अंकुश लगता हुआ दिखाई दे रहा है और मसलन अब 02 बजे सेंसेक्स 23 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8880 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सुबह के सत्र के दौरान सेंसेक्स 8788 अंकों के निचले स्तर पर आ गया था।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान रैनबैक्सी 17 फीसदी लुढ़क कर 172 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक करीब 5 फीसदी की कमजोरी लेकर 324 रुपये पर कारोबार कर रहा है। डीएलएफ और एचडीएफसी के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक की कमजोरी लेकर क्रमशः 150 रुपये व 1216 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एचडीएफसी बैंक, टाटा पॉवर और हिंडाल्को के शेयर 1-1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 854 रुपये, 736 रुपये व 40 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि टाटा मोटर्स करीब 3 फीसदी की तेजी लेकर 144 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा करीब 2 फीसदी चढ़कर 324 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
टीसीएस, स्टरलाइट, रिलायंस कम्युनिकेशंस और ग्रासिम के शेयरों में लगभग 1.5-1.5 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है, और इनके शेयर क्रमशः 487 रुपये, 251 रुपये, 157 रुपये व 1427 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।