facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

गोल्ड ज्वेलरी रिटेलरों के शेयरों की चमक बरकरार

सोने में ऊंचे स्तरों से गिरावट और मजबूत खरीदारी से इन शेयरों में तेजी दिखी

Last Updated- July 20, 2023 | 11:05 PM IST
Gold-Silver Price Today
PTI

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद वर्ष 2023 में गोल्ड ज्वेलरी रिटेलरों के शेयर अपनी चमक बनाए रखने में सफल रहे हैं। कल्याण ज्वैलर्स, टाइटन कंपनी, पीसी ज्वैलर, तंगामायिल ज्वैलरी और त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी (टीबीजेड) के शेयरों में अप्रैल से 11-75 प्रतिशत के बीच तेजी आई है, जबकि बीएसई के सेंसेक्स में इस अव​धि में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

सोने में अपने ऊंचे स्तरों से 6 प्रतिशत की गिरावट और मजबूत उपभोक्ता खरीदारी की वजह से इन शेयरों में तेजी दिखी है। उद्योग दिग्गजों टाइटन और कल्याण से तिमाही-पूर्व बिक्री अपडेट से इस खरीदारी रुझान का पता चला है।

विश्लेषकों का मानना है कि शेयरों में तेजी मध्याव​धि से दीर्घाव​धि में बनी रहेगी, क्योंकि आभूषण खरीदारी में दीवाली से पहले सुधार आने का अनुमान है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘अगले दो-तीन महीनों तक मांग सुस्त बनी रह सकती है और शेयर एकतरफा बने रह सकते हैं। लेकिन उसके बाद दीवाली की खरीदारी से मांग को बढ़ावा मिलेगा और कल्याण, टीबीजेड तथा सेन्को गोल्ड जैसे शेयर अच्छे मध्याव​धि से दीर्घाव​धि दांव होंगे और इनमें 25-30 प्रतिशत प्रतिफल मिल सकता है।’

Also read: FPI Inflows: ग्लोबल लेवल पर भारत में सबसे ज्यादा पैसा लगा रहे विदेशी इन्वेस्टर

मौजूदा तिमाही में, टाइटन ने अपने आभूषण खंड में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की और उसे औसत आकार के सौदों के मुकाबले ऊंची ग्राहक वृद्धि से मदद मिली। कंपनी को अप्रैल में अक्षय तृतीया और जून में शादी विवाह से जुड़ी बिक्री से मदद मिली। कल्याण की 31 प्रतिशत सालाना समेकित बिक्री वृद्धि अनुमान से ऊपर रही। कंपनी ने जून तिमाही में 12 स्टोर खोले, और दीवाली से पहले अन्य 20 स्टोर खोलने की योजना है। कंपनी त्योहारों और विवाह सीजन के लिए नए कलेक्शन और कैम्पेन की तैयारी कर रही है।

एचएसबीसी के विश्लेषकों ने अपनी ताजा रिपोर्ट में लिखा है कि कंपनी आगामी तिमाहियों में मजबूत दो अंक की वृद्धि दर्ज कर सकती है और अपने पूंजी पर प्रतिफल (आरओई) में सुधार ला सकती है। हाल में आई बड़ी तेजी की वजह से कंपनी के शेयर की रेटिंग में सुधार को बढ़ावा मिल सकता है। एचएसबीसी ने इस शेयर के लिए अपना कीमत लक्ष्य 150 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है। इस बीच जियोजित फाइनैं​शियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार टाइटन के शेयर पर उत्साहित हैं।

Also read: boAt IPO: इस साल नहीं आएगा बोट का IPO, कंपनी के पास है पर्याप्त पूंजी

विजयकुमार ने कहा, ‘टाइटन ने दीर्घाव​धि में आकर्षक प्रतिफल दिया है। यह महंगा शेयर है, लेकिन हमेशा से महंगा रहा है। निवेशक दीर्घाव​धि में इस शेयर से अच्छे प्रतिफल की संभावना तलाश सकते हैं।’

मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल ने भी टाइटन पर 3,325 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ ‘खरीदें’ रेटिंग दी है, जिससे बुधवार के बंद भाव के हिसाब से इसमें 11 प्रतिशत तेजी आने का संकेत मिलता है।

इस क्षेत्र में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी का संकेत आभूषण रिटेल सेंको की शानदार सूचीबद्धता से भी मिला है, जो 36 प्रतिशत की तेजी के साथ सूचीबद्ध हुआ था। विश्लेषक दीर्घाव​धि नजरिये से इस शेयर पर सकारात्मक हैं।

First Published - July 20, 2023 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट