facebookmetapixel
Abakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्ट

boAt IPO: इस साल नहीं आएगा बोट का IPO, कंपनी के पास है पर्याप्त पूंजी

boAt ने सेबी के पास 2,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया था। हालांकि, बाद में कंपनी ने IPO दस्तावेज वापस ले लिए थे।

Last Updated- July 18, 2023 | 4:51 PM IST
BoAt Financial Discrepancies

ईयरफोन व हेडफोन बनाने वाली कंपनी बोट (Boat) को ‘सूचीबद्धता’ के लिए जल्दी नहीं है। कंपनी पूर्व में अपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की योजना को टाल चुकी है। बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा कि IPO को लेकर हमें कोई ‘जल्दबाजी’ नहीं है और इसे अगले वित्त वर्ष 2024-25 या 2025-26 में लाया जा सकता है।

भारत मैन्युफैक्चरिंग के लिए आकर्षक स्थल- अमन गुप्ता

गुप्ता ने यह भी कहा कि भारत विनिर्माण के लिए एक आकर्षक स्थल बन गया है। गुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके स्टार्टअप के पास अभी ‘पर्याप्त पूंजी’ है। गुप्ता ने कहा कि एक समय था जब स्टार्टअप के लिए IPO लाने का ‘फैशन’ नहीं था। उसके बाद बाजार में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बन गई थी।

boAt 2025-26 तक ला सकती है IPO

उन्होंने कहा, ‘हमें अभी IPO की जरूरत नहीं है। हम यह कुछ साल बाद कर सकते हैं। वित्त वर्ष 2024-25 या वित्त वर्ष 2025-26 में ऐसा किया जा सकता है.. हमें कोई जल्दबाजी नहीं है।’ गुप्ता ने कहा, ‘यकीनन इस साल हम ऐसा नहीं करने वाले।’ वहीं उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्टार्टअप इंडिया और नवाचार महोत्सव जैसी पहल ने देश में उद्यमिता को लेकर नजरिये में बदलाव आया है।

Also read: Fedfina कर रही IPO लाने की तैयारी, 2000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए Federal Bank बेचेगी हिस्सेदारी

भारत जल्द ही ‘दुनिया की स्टार्टअप राजधानी’ बन जाएगा

गुप्ता ने कहा कि पहले लोग स्टार्टअप को स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। बहरहाल, सरकार के इसपर ध्यान केंद्रित करने और स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया जैसी पहल ने इस बारे में देश का नजरिया बदल दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने ही सफर की बात करूं तो जब हमने शुरुआत की और कैसे हम सभी चीजों का आयात कर रहे थे… यह सब अब बदल गया है और अब हमारे 60-70 फीसदी उत्पाद भारत निर्मित हैं। सही मायने में यह ‘मेक इन इंडिया’ है। हम सभी बड़े सपने देख रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही ‘दुनिया की स्टार्टअप राजधानी’ बन जाएगा और ‘यह देश में हो रहे बदलावों की वजह से है।’ गुप्ता ने कहा कि जब बात अपनी विनिर्माण आवश्यकताओं की आती है तो कंपनियां एक देश तक सीमित नहीं रहना चाहतीं। उन्होंने कहा कि इसके लिए ‘भारत एक बड़ा अवसर बन सकता है।’

स्टार्टअप बना अब देश का मिज़ाज

गुप्ता ने कहा कि स्टार्टअप को पहले स्वीकार नहीं किया जा रहा था, लेकिन स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया जैसी सरकारी पहल ने इन्हें सराहा और समाज में स्वीकृति दिलाई। उन्होंने कहा, ‘भारत कभी भी ऐसा देश नहीं था जहां स्टार्टअप की इतनी अधिक मांग हो लेकिन यह एक बदलती दुनिया है। स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, स्टार्टअप डे जैसा कुछ भी नहीं था…यह अब देश का मिज़ाज है।

Also read: Upcoming IPOs: पैसा कमाने का शानदार मौका! अगले हफ्ते आ रहा Netweb Technologies और Asarfi Hospital का आईपीओ

boAt ने 2,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए जमा कराए थे दस्तावेज

अगर आप ‘शार्क टैंक’ जैसे शो देखेंगे, जो स्टार्टअप पर आधारित हैं..अगर किसी कारोबार आधारित शो को आम आदमी इतना पसंद करें तो इसका मतलब है कि चीजें बदल रही हैं।’ इससे पहले कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास 2,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया था। हालांकि, बाद में कंपनी ने IPO दस्तावेज वापस ले लिए थे।

First Published - July 18, 2023 | 4:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट