facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

Zomato का शेयर एक साल बाद अपने IPO प्राइस के पार, 2 महीने में 53 फीसदी उछला

जोमैटो का एबिटा नुकसान जहां तीसरी तिमाही 265 करोड़ रुपये था, वहीं चौथी तिमाही में यह घटकर 175 करोड़ रुपये रह गया

Last Updated- June 09, 2023 | 7:50 PM IST
Zomato

जोमैटो (Zomato) का शेयर शुक्रवार को BSE पर दिन के कारोबार में 2 प्रतिशत चढ़कर 77.35 रुपये की 52 सप्ताह की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म कंपनी का शेयर भाव एक साल बाद गुरुवार को 76 रुपये की निर्गम कीमत के पार पहुंच गया। जोमैटो ने 23 जुलाई, 2021 को शेयर बाजार में दस्तक दी थी।

पिछले एक महीने में, यह शेयर सुधरते परिचालन प्रदर्शन की वजह से 27 प्रतिशत चढ़ा है। जून 2022 से यह सर्वा​धिक ऊंचे स्तरों पर कारोबार कर रहा था, और 27 जुलाई 2022 को 40.55 रुपये के निचले स्तर से 91 प्रतिशत चढ़ गया है।

जोमैटो ने वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में अनुमान से बेहतर परिचालन प्रदर्शन दर्ज किए, जबकि उसने तिमाही दर तिमाही आधार पर सुस्त सकल ऑर्डर वैल्यू (GOV) दर्ज की। कंपनी ने मार्च तिमाही में सालाना और तिमाही आधार दोनों के संदर्भ में नुकसान को सीमित किया है।

फूड एग्रीगेटर का समेकित नुकसान चौथी तिमाही में घटकर 187.6 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में 346.6 करोड़ रुपये, और वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 359.7 करोड़ रुपये था।

जोमैटो का एबिटा नुकसान जहां तीसरी तिमाही 265 करोड़ रुपये था, वहीं चौथी तिमाही में यह घटकर 175 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि यदि कंपनी के ​क्विक कॉमर्स खंड को अलग रखकर बात की जाए तो पता चलता है कि यह फूड एग्रीगेटर मार्च तिमाही में समायोजित एबिटा सुधारने में सफल रही।

Also read: कर्जदाता समूह ने Byju’s के मुकदमे को बताया तथ्यहीन, कहा- जिम्मेदारी से बचने के लिए ऐसा किया गया

प्रबंधन को तिमाही आधार पर जीओवी वृद्धि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में ऊंचे एक अंक में रहने का अनुमान है।, क्योंकि इसे फरवरी 2023 से आए सुधार से मदद मिली। प्रबंधन ने समायोजित एबिटा और समेकित आधार पर पीएटी अगली चार तिमाहियों में अच्छा रहने का अनुमान है और उसने फूड डिलिवरी व्यवसाय में मुनाफा वृद्धि तथा ​​ब्लिंकइट में नुकसान घटाकर इसमें सफलता पाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने फूड डिलिवरी एबिटा मौजूदा 1.2 प्रतिशत से बढ़ाकर जीओवी के 4-5 प्रतिशत पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

ICICI Securities के विश्लेषकों ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा है, ‘फूड डिलिवरी व्यवसाय के मुनाफे में निरंतर सुधार और हाइपरप्योर और ​​​क्विक कॉमर्स व्यवसाय में नुकसान घटने से मध्याव​धि में मुनाफा सुधरने की संभावना है।’

Also read: US China Conflict: ड्रैगन की नयी चाल, अमेरिका की सीमा से मात्र 100 मील की दूरी पर खोल रहा जासूसी केंद्र

ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी का राजस्व, एबिटा और पीएटी अनुमान 21 प्रतिशत, 139 प्रतिशत और 100 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज के विश्लेषकों ने कंपनी के तिमाही नतीजों के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘अब हमारा मानना है कि जोमैटो (​ब्लिंकइट) वित्त वर्ष 2024 के शुरू में समायोजित एबिटा के आधार (17.9 करोड़ रुपये) पर मुनाफे में आ सकता है।’

वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में सुस्त मांग परिवेश की वजह से तिमाही आधार पर GOV में कमी आई।

First Published - June 9, 2023 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट