facebookmetapixel
Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम

Zomato का शेयर एक साल बाद अपने IPO प्राइस के पार, 2 महीने में 53 फीसदी उछला

जोमैटो का एबिटा नुकसान जहां तीसरी तिमाही 265 करोड़ रुपये था, वहीं चौथी तिमाही में यह घटकर 175 करोड़ रुपये रह गया

Last Updated- June 09, 2023 | 7:50 PM IST
Zomato

जोमैटो (Zomato) का शेयर शुक्रवार को BSE पर दिन के कारोबार में 2 प्रतिशत चढ़कर 77.35 रुपये की 52 सप्ताह की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म कंपनी का शेयर भाव एक साल बाद गुरुवार को 76 रुपये की निर्गम कीमत के पार पहुंच गया। जोमैटो ने 23 जुलाई, 2021 को शेयर बाजार में दस्तक दी थी।

पिछले एक महीने में, यह शेयर सुधरते परिचालन प्रदर्शन की वजह से 27 प्रतिशत चढ़ा है। जून 2022 से यह सर्वा​धिक ऊंचे स्तरों पर कारोबार कर रहा था, और 27 जुलाई 2022 को 40.55 रुपये के निचले स्तर से 91 प्रतिशत चढ़ गया है।

जोमैटो ने वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में अनुमान से बेहतर परिचालन प्रदर्शन दर्ज किए, जबकि उसने तिमाही दर तिमाही आधार पर सुस्त सकल ऑर्डर वैल्यू (GOV) दर्ज की। कंपनी ने मार्च तिमाही में सालाना और तिमाही आधार दोनों के संदर्भ में नुकसान को सीमित किया है।

फूड एग्रीगेटर का समेकित नुकसान चौथी तिमाही में घटकर 187.6 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में 346.6 करोड़ रुपये, और वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 359.7 करोड़ रुपये था।

जोमैटो का एबिटा नुकसान जहां तीसरी तिमाही 265 करोड़ रुपये था, वहीं चौथी तिमाही में यह घटकर 175 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि यदि कंपनी के ​क्विक कॉमर्स खंड को अलग रखकर बात की जाए तो पता चलता है कि यह फूड एग्रीगेटर मार्च तिमाही में समायोजित एबिटा सुधारने में सफल रही।

Also read: कर्जदाता समूह ने Byju’s के मुकदमे को बताया तथ्यहीन, कहा- जिम्मेदारी से बचने के लिए ऐसा किया गया

प्रबंधन को तिमाही आधार पर जीओवी वृद्धि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में ऊंचे एक अंक में रहने का अनुमान है।, क्योंकि इसे फरवरी 2023 से आए सुधार से मदद मिली। प्रबंधन ने समायोजित एबिटा और समेकित आधार पर पीएटी अगली चार तिमाहियों में अच्छा रहने का अनुमान है और उसने फूड डिलिवरी व्यवसाय में मुनाफा वृद्धि तथा ​​ब्लिंकइट में नुकसान घटाकर इसमें सफलता पाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने फूड डिलिवरी एबिटा मौजूदा 1.2 प्रतिशत से बढ़ाकर जीओवी के 4-5 प्रतिशत पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

ICICI Securities के विश्लेषकों ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा है, ‘फूड डिलिवरी व्यवसाय के मुनाफे में निरंतर सुधार और हाइपरप्योर और ​​​क्विक कॉमर्स व्यवसाय में नुकसान घटने से मध्याव​धि में मुनाफा सुधरने की संभावना है।’

Also read: US China Conflict: ड्रैगन की नयी चाल, अमेरिका की सीमा से मात्र 100 मील की दूरी पर खोल रहा जासूसी केंद्र

ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी का राजस्व, एबिटा और पीएटी अनुमान 21 प्रतिशत, 139 प्रतिशत और 100 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज के विश्लेषकों ने कंपनी के तिमाही नतीजों के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘अब हमारा मानना है कि जोमैटो (​ब्लिंकइट) वित्त वर्ष 2024 के शुरू में समायोजित एबिटा के आधार (17.9 करोड़ रुपये) पर मुनाफे में आ सकता है।’

वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में सुस्त मांग परिवेश की वजह से तिमाही आधार पर GOV में कमी आई।

First Published - June 9, 2023 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट