शेयर बाजार

Trump के एलान से क्योंं उछले Infosys, TCS के शेयर, फिर मार्केट में क्या हुआ

इस महीने अब तक बाजार पूंजीकरण में 20.1 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 22, 2025 | 10:53 PM IST

डॉनल्ड ट्रंप के कार्यकाल में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर ज्यादा खर्च को लेकर आशावाद (जिसने उनकी शुल्क नीति को लेकर अनिश्चितताएं कम कीं) और सबसे अधिक भार वाले एचडीएफसी बैंक में लाभ ने बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों को बढ़त दिलाई। इससे सूचकांकों ने उछाल के साथ कारोबार की समाप्ति की।

सेंसेक्स 566 अंक चढ़कर 76,405 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी-50 सूचकांक 131 अंकों की बढ़त के साथ 23,155 पर टिका। हालांकि व्यापक बाजारों में बिकवाली का दबाव बना रहा और निफ्टी मिडकैप 100 में 1.3 फीसदी की गिरावट जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.6 फीसदी की फिसलन हुई।

बाजार में चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात कमजोर रहा और बीएसई पर 2,802 शेयर गिरे जबकि 1,142 में बढ़ोतरी हुई। बीएसई में सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण 2.2 लाख करोड़ रुपये घटकर 422 लाख करोड़ रुपये रह गया। इस महीने अब तक बाजार पूंजीकरण में 20.1 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है।

3.2 फीसदी चढ़ने वाला इन्फोसिस सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रहा और इंडेक्स की बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान करने वाला भी। टीसीएस सेंसेक्स के शेयरों में दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला और सेंसेक्स की बढ़त में तीसरा सबसे बड़ा योगदान करने वाला शेयर रहा। आईटी दिग्गजों के शेयरों मे बढ़त तब आई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के बुनियादी ढांचे के लिए निजी क्षेत्र के 500 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया।

एचडीएफसी बैंक के शेयर में बढ़त से भी इंडेक्स में इजाफा हुआ क्योंकि बैंक के तिमाही नतीजे बाजार के अनुमान के मुताबिक रहे। आय के मोर्चे पर निराशा और एफपीआई की बिकवाली के बीच पिछले कुछ महीनों से भारतीय शेयर बाजार बिकवाली के दबाव का सामना कर रहा है। साल 2025 में अब तक एफपीआई ने 58,076 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

 

HUL Q3: हिंदुस्तान लीवर के प्रॉफिट ने लगाई 20% की छलांग, खर्च बढ़ा 270 करोड़, मुनाफा हुआ 2989 करोड़

HUL Q3: बड़ी खबर! ब्यूटी ब्रांड Minimalist के अधिग्रहण को मिली कंपनी बोर्ड की मंजूरी; पढ़े, आगे क्या होगा…

HUL Q3: आइसक्रीम कारोबार पर कंपनी बोर्ड ने ले लिया बड़ा फैसला, पढ़िए सारा मामला

 

First Published : January 22, 2025 | 10:28 PM IST