HUL & Minimalist
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा के साथ बताया कि कंपनी ने प्रीमियम एक्टिव्स-लीड ब्यूटी ब्रांड मिनिमलिस्ट का अधिग्रहण करने के लिए एक निर्णायक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी का यह फैसला ब्यूटी और वेलबीइंग पोर्टफोलियो में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करने की ओर एक कदम होगा।
मोहित यादव और राहुल यादव द्वारा 2020 में स्थापित, मिनिमलिस्ट सबसे तेजी से बढ़ते डिजिटल-फर्स्ट ब्रांडों में से एक है। यह ब्रांड अपने उपभोक्ताओं को मिशन #HideNothing के जरिए प्रभावी स्किनकेयर और हेयरकेयर समाधान प्रदान कर रहा है। Minimalist मजबूत फंडामेंटल्स पर बनाया गया है और शुरुआत से ही प्रॉफिटेबल रहा है। कंपनी ने 4 साल की छोटी अवधि में 500 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व रनरेट (ARR) को पार किया है।
कंपनी ने बताया कि HUL सेकेंडरी बायआउट और प्राइमरी इन्फ्यूजन के संयोजन के माध्यम से Minimalist में 90.5% हिस्सेदारी हासिल करेगी, जबकि दो साल में शेष हिस्सेदारी हासिल की जाएगी। कंपनी बोर्ड के इस फैसले के बाद, मिनिमलिस्ट HUL के ब्यूटी एंड वेलबीइंग डिवीजन में ब्रांड्स के मजबूत पोर्टफोलियो में शामिल हो जाएगा, जिसका नेतृत्व HUL के कार्यकारी निदेशक, ब्यूटी एंड वेलबीइंग हरमन ढिल्लों करेंगे। मोहित और राहुल के नेतृत्व वाली मौजूदा मिनिमलिस्ट टीम एचयूएल के साथ मिलकर कारोबार का संचालन जारी रखेगी। यह लेन-देन वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।
ALSO READ: HUL Q3: आइसक्रीम कारोबार पर कंपनी बोर्ड ने ले लिया बड़ा फैसला, पढ़िए सारा मामला
एचयूएल के सीईओ और प्रबंध निदेशक रोहित जावा ने कहा, “हमें एचयूएल परिवार में मिनिमलिस्ट का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। यह अधिग्रहण हाई ग्रोथ वाले प्रीमियम मांग वाले क्षेत्रों में हमारे ब्यूटी एंड वेलबीइंग पोर्टफोलियो को बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। मोहित, राहुल और टीम ने विज्ञान, उत्पाद प्रभावकारिता और पारदर्शिता पर आधारित एक बेहतरीन ब्रांड बनाया है।”
एचयूएल के कार्यकारी निदेशक, वित्त और आईटी और सीएफओ रितेश तिवारी ने कहा, “हम मिनिमलिस्ट टीम के साथ साझेदारी करके तालमेल के माध्यम से मूल्य अनलॉक करने और साथ मिलकर अपनी पूरक क्षमताओं का लाभ उठाकर ब्रांड को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उत्साहित हैं।”
मिनिमलिस्ट के संस्थापक मोहित यादव और राहुल यादव ने कहा: “हमने मिनिमलिस्ट की स्थापना पारदर्शी भारतीय सौंदर्य रेंज पेश करने के लिए की थी, जिस पर वैश्विक स्तर पर भरोसा किया जाता है और जिसे पसंद किया जाता है। हम भारत में मिले जबरदस्त समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं। अब, HUL के मजबूत ऑफ़लाइन वितरण नेटवर्क के साथ, हम अपने उत्पादों को पूरे देश में और भी अधिक सुलभ बनाने के लिए तत्पर हैं। यह साझेदारी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हमारे विस्तार का मार्ग भी प्रशस्त करती है, जिससे हमें मिनिमलिस्ट को दुनिया भर में ले जाने के हमारे सपने को साकार करने में मदद मिलेगी।”
ALSO READ: HUL Q3: हिंदुस्तान लीवर के प्रॉफिट ने लगाई 20% की छलांग, खर्च बढ़ा 270 करोड़, मुनाफा हुआ 2989 करोड़
बिजनेस स्टैंडर्ड ने जनवरी के पहले हफ्ते में इस मामले पर की अपनी रिपोर्ट में बताया था कि हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) त्वचा की देखभाल से जुड़े ब्रांड मिनिमलिस्ट को खरीदने के लिए कदम बढ़ा रही है और यह बातचीत अंतिम चरण में है। मिनिमलिस्ट ब्रांड सीधे ग्राहकों को अपने उत्पाद बेचता है। सूत्रों के मुताबिक यह करार करीब 3,000 करोड़ रुपये में हो सकता था। मिनिमलिस्ट ब्रांड की शुरुआत 2020 में हुई थी और यह अपने विशेष सामग्री आधारित स्किनकेयर उत्पादों के लिए जाना जाता है। इसने ए सीरीज की फंडिंग में यूनिलीवर वेंचर्स और सिकोया कैपिटल इंडिया से धन जुटाया था।
बिजनेस स्टैंडर्ड की उस रिपोर्ट के मुताबिक एचयूएल इसी तिमाही याने दिसंबर, 2024 के नतीजों के एलान के वक्त ही इस सौदे पर अंतिम मुहर लगा देगी और कंपनी का इरादा इस ब्रांड में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करना होगा। सूत्रों का यह भी कहना था कि संस्थापक कुछ हिस्सा रख सकते हैं। यह सौदा मिनिमलिस्ट के राजस्व के 8-10 गुना पर होने की संभावना थी, जो वित्त वर्ष 2024 में 347.4 करोड़ रुपये था। इस ब्रांड ने वित्त वर्ष 2023 में 183.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कंपनी का कर के बाद मुनाफा भी दोगुने से ज्यादा बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 10.8 करोड़ रुपये हो गया था, जो वित्त वर्ष 2023 में 5.2 करोड़ रुपये था।
जुलाई-सिंतबर तिमाही के नतीजों के बाद एचयूएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित जावा ने निवेशकों को एक कॉन्फ्रेंस कॉल में बताया, ‘ब्यूटी और हेयर केयर सेगमेंट में छह बड़े दांव में से एक लाइट मॉश्चराइजर की श्रेणी है। आजकल ग्राहक त्वचा में नमी बरकरार रखने वाले क्रीम के अलावा और भी खूबियों वाले क्रीम चाहते हैं। ग्राहक ऐसे क्रीम चाहते हैं जो चिपचिपे न हों और संवेदनशील त्वचा के लिए भी कारगर हों। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस श्रेणी में तेजी आएगी।’
जावा ने निवेशकों से यह भी कहा कि ई-कॉमर्स और ब्यूटीडॉटकॉम चैनलों की निरंतर कोशिश के कारण पॉन्ड्स उत्पाद बनाने वाली कंपनी अच्छी बाजार हिस्सेदारी हासिल करती जा रही है। उन्होंने कहा, ‘संगठित कारोबार में पहल के चलते ही 2024 की सितंबर तिमाही में हमने दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है। देश में ग्राहकों की बदलती जरूरतों केअनुरूप हम अपने पोर्टफोलियो में भी बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ एचयूएल के राजस्व में ब्यूटी और वेलबीइंग श्रेणी का योगदान 21 फीसदी है।