facebookmetapixel
Editorial: अनिश्चितता से बढ़ी चमक, सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछालहमारे शहरों को जलवायु संकट से बचाने में फाइनेंस कमीशन की अहम भूमिकागुणवत्ता और जवाबदेही पर आधारित होने चाहिए सड़कों के ठेके : वालियापाकिस्तान का असली चेहरा: इस्लाम नहीं, भारत-विरोध और सेना का कब्जाचढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़ा, बाजार में शुरुआती तेजी देखी गईअगले संवत के लिए भारतीय शेयर बाजारों का दृष्टिकोण अधिक सकारात्मक और आशावादी है: महेश पाटिलपीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीने के निचले स्तर पर, जून तिमाही में निर्यात और घरेलू बाधाओं से गिरावटEquity Capital Market: भारत में इक्विटी पूंजी बाजार और निवेश बैंकिंग सौदों ने निवेश बैंकरों की भरी झोलीलिस्टेड REITs ने निफ्टी रियल्टी और सेंसेक्स को पीछे छोड़ते हुए ऑफिस लीजिंग में दिए आकर्षक रिटर्नतीन तिमाहियों की गिरावट के बाद आवास बाजार को अब त्योहारों से आस

Vodafone Idea को मिलेगी संजीवनी? सरकार कर सकती है ₹84,000 करोड़ बकाया पर राहत का ऐलान, शेयर ने भरी उड़ान

सरकार AGR बकाया की भुगतान अवधि 6 साल से बढ़ाकर 20 साल करने पर विचार कर रही है। इसका मकसद Vodafone Idea आइडिया को दिवालिया होने से बचाना है।

Last Updated- June 24, 2025 | 12:27 PM IST
Vodafone-idea share price

Vodafone Idea share Price: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया के शेयर मंगलवार (24 जून) को शुरूआती कारोबार में बीएसई पर 7 फीसदी तक उछल गए। टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में यह तेजी सरकार की संभावित राहत से जुड़ी रिपोर्ट्स के बाद आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार कंपनी के ₹84,000 करोड़ के बकाया पर राहत देने के विकल्पों पर विचार कर रही है। इस खबर ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला।

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार AGR बकाया की भुगतान अवधि 6 साल से बढ़ाकर 20 साल करने पर विचार कर रही है। इसका मकसद वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को दिवालिया होने से बचाना है, क्योंकि सरकार अब इसकी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन चुकी है।

Also Read: ये 5 Microcap stocks दौड़ने को तैयार! टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 30% तक रिटर्न का इशारा

कंपनी पर आने वाले वर्षों में बड़ी भुगतान जिम्मेदारियां हैं। ऐसे में ठोस राहत पैकेज की जरूरत महसूस की जा रही है। एक प्रस्ताव के तहत कंपनी को हर साल सिर्फ ₹1,000 से ₹1,500 करोड़ की प्रतीकात्मक राशि देने की अनुमति मिल सकती है। संभावित राहत एक या कई उपायों का मिश्रण हो सकती है।

सरकार ने Vodafone में खरीदी 22.6% और हिस्सेदारी

बता दें कि वोडाफोन आईडिया ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि केंद्र सरकार ने उसके बकाया स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलेगी। इस बदलाव के बाद केंद्र सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी 22.6% से बढ़कर 48.99% हो गई है। हालांकि, सरकार भले ही अब सबसे बड़ी शेयरधारक बन चुकी है। लेकिन वोडाफोन आईडिया ने रेगुलेटरी फाइलिंग में स्पष्ट किया कि संचालन पर नियंत्रण अभी भी प्रमोटरों के पास ही है।

Also Read: ₹240 का लेवल टच करेगा ये NBFC Stock! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 5 महीने में 50% चढ़ चुका है शेयर

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं आया है। बीते तीन महीनों में स्टॉक में 7% की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि साल की शुरुआत से अब तक इसमें 14% की गिरावट हुई है। बीते एक साल में वोडाफोन आईडिया के शेयर 60% तक गिरे हैं और पांच सालों में 30% से अधिक की गिरावट आई है। सुबह 11:55 बजे बीएसई पर वोडफोन आईडिया के शेयर 5.80% या 0.38 रुपये की तेजी के साथ 6.93 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

First Published - June 24, 2025 | 12:02 PM IST

संबंधित पोस्ट