facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

ये 5 Microcap stocks दौड़ने को तैयार! टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 30% तक रिटर्न का इशारा

Nifty Microcap इंडेक्स में गिरावट के बीच कुछ चुनिंदा Microcap stocks दिखा रहे हैं ब्रेकआउट के संकेत, टेक्निकल एनालिसिस में दिख रही है 30% तक की तेजी की संभावना।

Last Updated- June 24, 2025 | 11:56 AM IST
Stocks to Watch

Microcap stocks: साल 2025 की शुरुआत से अब तक Nifty 50 इंडेक्स करीब 6% चढ़ चुका है, लेकिन इसके मुकाबले Nifty Microcap 250 इंडेक्स ने बहुत खराब प्रदर्शन किया है। अब तक इसमें करीब 7% की गिरावट आई है। ACE Equity के डेटा के मुताबिक, Microcap इंडेक्स की करीब 72% कंपनियां नुकसान में ट्रेड कर रही हैं। इसमें सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर रहे हैं Jai Corp और Orchid Pharma, जो 60% से ज्यादा टूटे हैं। इसके अलावा 37 और माइक्रोकैप कंपनियां ऐसी हैं, जिनमें 25% से 50% के बीच गिरावट आई है। इनमें शामिल हैं: Kalyani Steels, Nocil, TVS Supply Chain, Websol Energy, Neogen Chemicals, Sula Vineyards, Greaves Cotton, Cyient DLM, HG Infra, Allcargo Logistics, Easy Trip Planners, Ashoka Buildcon, Raymond Lifestyle, Redtape, Paisalo Digital और RateGain Travel Technologies।

हालांकि इस गिरावट के बीच भी कुछ माइक्रोकैप स्टॉक्स ने अच्छी तेजी दिखाई है। Force Motors में 120% का जबरदस्त उछाल आया है, जबकि Paras Defence and Space के शेयर 72% ऊपर गए हैं। इसके अलावा Blue Jet Healthcare, Subros, Astra Microwave Products, India Glycols, Ujjivan Small Finance Bank, Mishra Dhatu Nigam, Nazara Technologies, Choice International, Strides Pharma और Gabriel India जैसे 18 स्टॉक्स में 25% से 52% तक की तेजी देखने को मिली है।

Also Read | Stock Market Today: ईरान-इजरायल सीजफायर से बाजार में जोश, सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25200 के पार

टेक्निकल चार्ट के मुताबिक, जानिए 5 ऐसे माइक्रोकैप स्टॉक्स, जो आगे 30% तक चढ़ सकते हैं

1. Allcargo Logistics

मौजूदा प्राइस: ₹33.93

संभावित तेजी: 29.7%

सपोर्ट लेवल: ₹33.87; ₹32.43; ₹31.45

रेजिस्टेंस लेवल : ₹37.19; ₹39.60; ₹41.20

Allcargo Logistics का शेयर मई के मध्य में डेली चार्ट पर ब्रेकआउट देने के बाद से पॉजिटिव ट्रेंड में बना हुआ है। अभी यह शेयर अपने 20-Day Moving Average (20-DMA) के पास सपोर्ट लेने की कोशिश कर रहा है, जो कि ₹33.87 पर है। अगर यह लेवल टूटता है, तो नीचे ₹32.43 और ₹31.45 पर अगला सपोर्ट मिल सकता है।

वहीं ऊपर की तरफ शेयर को ₹37.19 के पास पहला रेजिस्टेंस है। अगर यह लेवल पार हो जाता है और शेयर इसमें टिक जाता है, तो मीडियम टर्म में ₹44 तक तेजी देखने को मिल सकती है। इस दौरान रास्ते में ₹39.60 और ₹41.20 के आसपास कुछ रुकावट (रेजिस्टेंस) आ सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART

2. Blue Jet Healthcare

मौजूदा प्राइस: ₹872

संभावित तेजी: 26.2%

सपोर्ट लेवल: ₹848; ₹805

रेजिस्टेंस लेवल : ₹903; ₹965; ₹1,015; ₹1,060

Blue Jet Healthcare इस साल अब तक 50% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है, जिससे यह टॉप परफॉर्मिंग शेयरों में शामिल हो गया है। फिलहाल यह स्टॉक अपने एक महत्वपूर्ण सपोर्ट ₹848 के पास ट्रेड कर रहा है। अगर यह लेवल टूटता है, तो अगला मजबूत सपोर्ट 100-Day Moving Average (100-DMA) के पास यानी ₹805 पर देखने को मिलेगा। ध्यान देने वाली बात है कि ₹848 के नीचे क्लोजिंग आने पर शेयर की पॉजिटिव चाल रुक सकती है।

वहीं अगर शेयर फिर से ऊपर चढ़ता है, तो इसे ₹903 के ऊपर टिकना होगा, जो इसका 20-DMA है। इस लेवल के ऊपर निकलने पर शेयर में दोबारा तेजी लौट सकती है और यह ₹1,100 तक जा सकता है। इस रास्ते में ₹965, ₹1,015 और ₹1,060 के आसपास कुछ रेजिस्टेंस आ सकते हैं। CLICK HERE FOR THE CHART

Also Read | ₹240 का लेवल टच करेगा ये NBFC Stock! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 5 महीने में 50% चढ़ चुका है शेयर

3. DCM Shriram

मौजूदा प्राइस: ₹1,159

संभावित तेजी: 14.8%

सपोर्ट लेवल: ₹1,140; ₹1,110; ₹1,080

रेजिस्टेंस लेवल : ₹1,210; ₹1,270; ₹1,300

DCM Shriram का शेयर इस समय सभी टाइम फ्रेम्स पर अपने सभी मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो मजबूत ट्रेंड का संकेत है। शॉर्ट टर्म में शेयर का रुझान पॉजिटिव बना रह सकता है, जब तक यह ₹1,080 के ऊपर बना रहता है। इसके नजदीकी सपोर्ट लेवल ₹1,140 और ₹1,110 पर हैं।

अगर शेयर ₹1,175 से ऊपर लगातार ट्रेड करता है, तो इसमें और तेजी आ सकती है। ऊपर की ओर ₹1,210 के आसपास पहला रेजिस्टेंस देखने को मिलेगा। यह लेवल पार होते ही शेयर में ₹1,330 तक का उछाल आ सकता है। इसके बीच रास्ते में ₹1,270 और ₹1,300 पर भी कुछ रुकावट (इंटरिम रेजिस्टेंस) हो सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART

4. Embassy Developments (EMBDL)

मौजूदा प्राइस: ₹121

संभावित तेजी: 22.3%

सपोर्ट लेवल: ₹116; ₹105

रेजिस्टेंस लेवल : ₹131

EMBDL का शेयर करीब चार महीने बाद अपने 200-Day Moving Average (200-DMA) यानी ₹121 के स्तर पर पहुंचा है। अगर यह लेवल पार हो जाता है और शेयर इसमें टिक जाता है, तो इसमें ₹148 तक की तेजी आ सकती है। इस बीच ₹131 पर इंटरिम रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। शेयर का कुल मिलाकर रुझान तब तक पॉजिटिव माना जा सकता है, जब तक यह ₹105 के ऊपर बना रहता है। फिलहाल इसके लिए ₹116 पर नजदीकी सपोर्ट मौजूद है। CLICK HERE FOR THE CHART

Also Read | Railway से जुड़ी इस कंपनी पर ब्रोकरेज की HOLD की सलाह, जानिए कितना रखा है नया टारगेट

5. NIIT Learning Systems (NIITMTS)

मौजूदा प्राइस: ₹345

संभावित तेजी: 23.2%

सपोर्ट लेवल: ₹328

रेजिस्टेंस लेवल : ₹360; ₹380; ₹395

NIIT Learning Systems (NIITMTS) का शेयर अब तक 28% गिर चुका है, यानी इसने बाजार में कमजोर प्रदर्शन किया है। लेकिन अब वीकली चार्ट पर इसमें रिकवरी के संकेत दिखने लगे हैं, जिससे उम्मीद बन रही है कि साल के दूसरे हिस्से में यह “डार्क हॉर्स” साबित हो सकता है।

जब तक यह ₹328 के ऊपर ट्रेड करता है तो शॉर्ट टर्म में शेयर का रुझान संभला हुआ रहेगा। अगर यह ऊपर की ओर बढ़ता है, तो शेयर में ₹425 तक की तेजी देखी जा सकती है। इस दौरान रास्ते में ₹360, ₹385 और ₹395 पर कुछ रेजिस्टेंस आ सकते हैं। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published - June 24, 2025 | 11:47 AM IST

संबंधित पोस्ट