facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

343% रिटर्न देने वाले स्टॉक से Vijay Kedia ने निकाला पैसा, जानें अब कितनी हिस्सेदारी बची

ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, विजय केडिया ने अपनी हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही (Q3) में 5.07 प्रतिशत से घटाकर मार्च तिमाही (Q4) में 4.86 प्रतिशत कर दी है।

Last Updated- April 14, 2025 | 11:10 AM IST
Stock Market Today

Vijay Kedia: दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने हेलीकॉप्टर सर्विज देने वाली कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। ट्रेंडलाइन (Trendlyne) के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY2025) में अपनी हिस्सेदारी 21 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.21 प्रतिशत कम की है।

यह कंपनी ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प लिमिटेड (Global Vectra Helicorp Ltd) है। कंपनी हेलीकॉप्टर से सम्बंधित सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी के शेयर एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) दोनों पर लिस्टेड हैं।

ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, विजय केडिया ने अपनी हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही (Q3) में 5.07 प्रतिशत से घटाकर मार्च तिमाही (Q4) में 4.86 प्रतिशत कर दी है। दिसंबर तिमाही में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत की थी।

ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प में विजय केडिया का निवेश वैल्यू 12 अप्रैल 2025 तक करीब ₹16.3 करोड़ है। कंपनी में उनकी कुल 4.86 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 3 प्रतिशत उन्होंने अपने नाम पर रखी है। जबकि शेष 1.86 प्रतिशत केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिये है।

ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प के शेयर शुक्रवार, 11 अप्रैल को एनएसई पर ₹240.01 पर बंद हुआ और यह हरे निशान में रहे। वहीं, सोमवार को अंबेडकर जयंती के चलते सोमवार को बाजार बंद हैं।

Also Read: NCFC कंपनी का शेयर 10 टुकड़ों में बंटेगा, रिकॉर्ड डेट करीब; ₹100 कम है स्टॉक का भाव

ग्लोबल हेलीकॉर्प शेयर हिस्ट्री

ग्लोबल हेलीकॉर्प के शेयरों में 2025 में अब तक 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल में शेयर ने 59 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। वहीं दो साल में यह स्मॉलकैप स्टॉक 343 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दे चुका है। कंपनी का एनएसई पर मार्केट कैप ₹336.63 करोड़ है।

दिसंबर 2024 तिमाही की शेयरहोल्डिंग के अनुसार, कंपनी में प्रमोटर्स की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी गैर-संस्थागत निवेशकों के पास है। वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3) में कंपनी को ₹3 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था, जबकि कंपनी की कुल आय ₹142.58 करोड़ रही थी।

First Published - April 14, 2025 | 11:02 AM IST

संबंधित पोस्ट