facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Stock Split: रिफ्रैक्टरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी 10:1 में करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, जानें रिकॉर्ड डेट

चौथी तिमाही में इस कंपनी की आय 48,222 लाख रुपये रही थी, जो पिछली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) के 50,804 लाख रुपये की तुलना में 5.08% कम है।

Last Updated- May 19, 2025 | 8:24 PM IST
Stock Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

स्टील और फाउंड्री इंडस्ट्री के लिए रिफ्रैक्टरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी वेसुवियस इंडिया लिमिटेड ने अपने शेयरों को स्टॉक स्प्लिट करने की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 8 मई 2025 को हुई बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले एक स्टॉक को 1 रुपये अंकित मूल्य वाले 10 स्टॉक्स में स्प्लिट करने का फैसला लिया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 जून 2025 तय की गई है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख तक कंपनी के स्टॉक्स होंगे, वे इस स्टॉक स्प्लिट के लिए पात्र होंगे। कंपनी के इस कदम से स्टॉक की कीमत कम होगी, जिससे छोटे निवेशकों के लिए इसमें निवेश करना आसान हो सकता है।

Q4 में कैसा रहा परफॉर्मेंस?

वेसुवियस इंडिया ने 8 मई 2025 को अपने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के रिजल्ट की घोषणा की थी। चौथी तिमाही में कंपनी की आय 48,222 लाख रुपये रही थी, जो पिछली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) के 50,804 लाख रुपये की तुलना में 5.08% कम है। हालांकि, पिछले साल की समान तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) के 45,335 लाख रुपये की तुलना में यह 6.37% अधिक है। वहीं, शुद्ध मुनाफे की बात करें तो यह 5,931 लाख रुपये रहा, जो तीसरी तिमाही के 5,993 लाख रुपये से 1.03% कम है और पिछले साल की समान तिमाही के 6,878 लाख रुपये से 13.76% कम है।

Also Read: BEL Q4 Results: सरकारी PSU ने Q4 में कमाया ₹2104.78 करोड़ का मुनाफा, 90% के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान

डिविडेंड का पहले ही हो चुका है ऐलान

फरवरी 2025 में वेसुवियस इंडिया ने अपने शेयरधारकों के लिए 14.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड तारीख 1 मई 2025 थी। यह डिविडेंड कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और शेयरधारकों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अभी वेसुवियस इंडिया के शेयर 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 19 मई 2025 को कंपनी के शेयर की कीमत 3.66% की बढ़ोतरी के साथ 5557.45 रुपये पर बंद हुई। बीच में कंपनी के शेयर 5,600 रुपये के उच्च स्तर को भी छूआ था।

बता दें कि 1991 में स्थापित वेसुवियस इंडिया वैश्विक वेसुवियस समूह का हिस्सा है और स्टील व फाउंड्री उद्योगों के लिए हाई टेंपरेचर सहने वाले रिफ्रैक्टरी उत्पाद बनाती है। यह भट्टियों, भट्टों और रिएक्टरों के लिए महत्वपूर्ण सामग्री बनाती है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 19 मई 2025 तक 11,163 करोड़ रुपये है।

First Published - May 19, 2025 | 8:24 PM IST

संबंधित पोस्ट