facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

BEL Q4 Results: Defence PSU ने कमाया ₹2105 करोड़ मुनाफा, शेयरधारकों को मिलेगा हर शेयर पर 90% डिविडेंड

कंपनी की आय जनवरी-मार्च 2025 में 9119.71 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8528.54 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- May 19, 2025 | 9:23 PM IST
BEL share
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सरकारी डिफेंस PSU भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के नतीजों में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में कुल 2104.78 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1783.52 करोड़ रुपये था। यह 18% की उल्लेखनीय बढ़ोतरी है। इसके साथ ही, BEL ने अपने शेयरधारकों के लिए 90% का फाइनल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है, जो प्रति शेयर 0.90 रुपये (1 रुपये के अंकित मूल्य पर) है।

कंपनी की आय जनवरी-मार्च 2025 में 9119.71 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8528.54 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में BEL का टर्नओवर 23,024.10 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 19,819.93 करोड़ रुपये की तुलना में 16.17% अधिक है। चौथी तिमाही में टर्नओवर 8,850.42 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 8,335.01 करोड़ रुपये था।

Also Read: Arvind Q4 Results: चौथी तिमाही में कंपनी को ₹151 करोड़ का मुनाफा, ₹3.75 प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान

शेयरधारकों को डबल फायदा

BEL ने इस वित्त वर्ष में अपने शेयरधारकों को दो बार डिविडेंड का तोहफा दिया है। मार्च 2025 में कंपनी ने 150% का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था, और अब 90% अंतिम डिविडेंड की घोषणा की गई है। यह कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और शेयरधारकों के प्रति उसकी जिम्मेदारी को दर्शाता है। हालांकि, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं की गई है।

BEL का यह परफरमेंस डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में उसकी बढ़ती ताकत को दिखाता है। कंपनी ने टेक इनोवेशन और प्रोडक्शन कैपिसिटी में सुधार के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है। भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत BEL की भूमिका और महत्व लगातार बढ़ रहा है। कंपनी के प्रोडक्ट की मांग में इजाफा हुआ है, जिसने इसके कारोबार को और मजबूती दी है।

First Published - May 19, 2025 | 7:10 PM IST

संबंधित पोस्ट