facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमीRBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असर

1100% रिटर्न वाली कंपनी को Adani समेत 3 बड़ी कंपनियों से मिले ₹350 करोड़ के ऑर्डर

कंपनी को अदाणी ग्रुप, इराक की अल सभा ग्रुप और ऑस्ट्रेलिया की पावरलिंक क्वींसलैंड से कुल 350 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

Last Updated- March 03, 2025 | 3:33 PM IST
Transformers & Rectifiers

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स और रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड (TRIL) की झोली में एक बड़ी कामयाबी आई है। कंपनी को अदाणी ग्रुप, इराक की अल सभा ग्रुप और ऑस्ट्रेलिया की पावरलिंक क्वींसलैंड से कुल 350 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

सबसे बड़ा ऑर्डर अदाणी ग्रुप ने दिया है, जो 272 करोड़ रुपये का है। इसके तहत TRIL को ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर की सप्लाई करनी होगी, जिसे अगले वित्तीय वर्ष तक डिलीवर किया जाएगा।

इसके अलावा, TRIL को इराक और ऑस्ट्रेलिया से भी जबरदस्त ऑर्डर मिले हैं। अल सभा ग्रुप (इराक) और पावरलिंक क्वींसलैंड (ऑस्ट्रेलिया) ने मिलकर 78 करोड़ रुपये के ट्रांसफॉर्मर मंगवाए हैं। यह कंपनी के इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ती पहुंच को दिखाता है।

बात सिर्फ ऑर्डर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कंपनी की कमाई भी जबरदस्त बढ़ी है। Q3 FY25 में TRIL का मुनाफा 252.92% उछलकर 55.48 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि राजस्व 51.44% बढ़कर 559.36 करोड़ रुपये हो गया।

शेयर बाजार में भी TRIL का प्रदर्शन बढ़िया है। हालांकि, सोमवार को खबर लिखे जाने तक कंपनी का शेयर बीएसई पर 6.04% गिरकर 362 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 105% और दो साल में 1102% का रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते छह महीने में कंपनी के शेयर 0.06% और पिछले तीन महीने में 25% तक लुढ़क चुके हैं। कंपनी का 52 वीक हाई 650.23 और 52 वीक लो 151 है। कंपनी का मार्केट कैप 10,875.01 करोड़ है।

First Published - March 3, 2025 | 3:30 PM IST

संबंधित पोस्ट