facebookmetapixel
अगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असरRBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावट

₹1000 के पार जाएगा ये PSU Bank Stock! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, बंपर मुनाफे के लिए BUY की सलाह

ब्रोकरेज कंपनियों ने पीएसयू बैंक पर अपने टारगेट प्राइस को थोड़ा कम कर दिया है। हालांकि, ज्यादातर ब्रोकरेज ने एसबीआई पर अपनी रेटिंग को 'BUY' पर बरकरार रखा है।

Last Updated- February 07, 2025 | 12:17 PM IST
Bank stock

PSU Bank Stock: देश के सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक का दिसंबर तिमाही में प्रदर्शन मिलाजुला रहा। कम क्रेडिट लागत की वजह से बैंक की इनकम एनालिस्ट्स के अनुमान से अधिक रही। जबकि कमजोर नेट इंटरेस्ट इनकम के कारण मुख्य ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक नहीं रहा। इसके चलते ब्रोकरेज कंपनियों ने पीएसयू बैंक पर अपने टारगेट प्राइस को थोड़ा कम कर दिया है।

हालांकि, ज्यादातर ब्रोकरेज ने एसबीआई पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। दोपहर 12 बजे एसबीआई का शेयर बीएसई (BSE) पर लगभग 1 फीसदी की गिरावट लेकर 745 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Motilal Oswal: टारगेट प्राइस 925| रेटिंग BUY| अपसाइड 23%

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एसबीआई पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 925 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह स्टॉक भविष्य में 23% का रिटर्न दे सकता है। एसबीआई के शेयर गुरुवार (6 फरवरी) को 752 रुपये के भाव पर बंद हुए।

स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले कुछ समय से इस पर दबाव देखा जा रहा है। पिछले एक महीने में यह लगभग 5% टूट गया है। बीते तीन महीने में इसमें 13% से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल की तुलना में स्टॉक 10% ऊपर चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 912 रुपये जबकि 52 वीक लो 678 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 6,64,348 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज के अनुसार, दिसंबर तिमाही में बैंक की क्रेडिट ग्रोथ अच्छी रही। हालांकि, इनसिक्योर्ड बुक (एक्सप्रेस क्रेडिट) में धीमी वृद्धि देखी गई। इसके अलावा जमा वृद्धि मामूली रही, जबकि सीएएसए वृद्धि दबाव में रही।

Nuvama: टारगेट प्राइस 1026| रेटिंग BUY| अपसाइड 36%

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने भी पीएसयू बैंक स्टॉक एसबीआई को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1026 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर भविष्य में 36% तक का जोरदार रिटर्न दे सकता है।

IIFL Capital: टारगेट प्राइस 870| रेटिंग BUY| अपसाइड 16%

ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल कैपिटल ने एसबीआई पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 870 रुपये रखा है। इस तरह स्टॉक लॉन्ग टर्म में 16% का रिटर्न दे सकता है।

HDFC Institutional Equities: टारगेट प्राइस 1050| रेटिंग BUY| अपसाइड 40%

एचडीएफ़सी इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एसबीआई पर अपनी BUY रेटिंग को रिटेन किया है। साथ ही स्टॉक पर 1050 रुपते का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह एसबीआई का शेयर लॉन्ग टर्म में 40% का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, एसबीआई की जमा वृद्धि दिसंबर तिमाही में थोड़ी नरम रही। ऐसा इसलिए क्योंकि सीएएसए रेश्यो गिरकर 37.6 प्रतिशत हो गया। एसेट की क्वालिटी में और सुधार हुआ है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेजीस ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 7, 2025 | 12:11 PM IST

संबंधित पोस्ट