facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

₹250 तक जाएगा ये Power PSU Stock! रिकॉर्ड हाई से 35% डिस्काउंट पर BUY का मौका; Q3 के बाद ब्रोकरेज ने बताया अगला टारगेट

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने IREDA पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। यह आगे करीब 25 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

Last Updated- January 14, 2025 | 4:31 PM IST
Stock Market
Stock Market

Power PSU Stock to Buy: ​रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की नवरत्न कंपनी इरेडा (IREDA) के स्टॉक में तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद एक बार फिर अपसाइड मूवमेंट बन सकता है। रिजल्ट के बाद करीब 8 फीसदी की गिरावट देख चुके इस शेयर में मंगलवार (14 जनवरी) अच्छी रिकवरी आई। के कारोबार में स्टॉक में करीब 3.5 फीसदी का उछाल दिखाई दिया। इ​क्विटी रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट का कहना है कि इरेडा के दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे लेकिन लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक बेहतर है। ब्रोकरेज फर्म ने इस PSU Stock में निवेश की सलाह दी है। ऐसे में अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 35 फीसदी टूट चुके इस शेयर में खरीदारी का मौका है।

IREDA: ₹250 तक जाएगा स्टॉक

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने IREDA पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 250 रुपये रखा है। 13 जनवरी 2025 को शेयर 200 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

मंगलवार (14 जनवरी) के कारोबर में इरेडा में अच्छी तेजी देखने को मिली। कारोबारी सेशन के दौरान स्टॉक करीब 3.5 फीसदी उछल गया। हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई थी।

बाजार में जारी करेक्शन के इस दौर में स्टॉक अपने 52 वीक हाई से करीब 35 फीसदी टूट चुका है। इस PSU Stock ने 15 जुलाई 2024 को 310 रुपये पर हाई बनाया ​था। बीते एक साल में यह शेयर करीब 85 फीसदी का शानदार रिटर्न निवेशकों को दे चुका है।

IREDA: क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी का स्ट्रक्चरल लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक बेहतर है। इससे एसेट (AUM) में इजाफा हो सकता है। सरकार का फोकस रिन्युएबल पावर क्षमता बढ़ाने पर है। यह नवंबर 2024 के 206GW से बढ़ाकर FY30 तक 500 GW तक करने पर फोकस कर रही है।

इरेडा को पावर कंपनियों को फाइनेंस करने में ​विशेषज्ञता है और रिन्युएबल प्रोजेक्ट्स की फंडिंग में यह बड़ा रोल निभा सकती है। इस तरह, FY25-30E में बिजनेस ग्रोथ 25-30% CAGR से हो सकती है। इसके अलावा, रिटेल बिजनेस (पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी लगाने की की मंजूरी मिल गई है) जैसे पीएम कुसुम, रूफटॉप सोलर, ईवी, एनर्जी स्टोरेज, ग्रीन टेक्नोलॉजी में एंट्री से डायवर्सिफिकेशन में मदद मिलेगी।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए प्रतिस्पर्धी दरों पर बारोइंग से फायदा है। इरेडा घरेलू बारोइंग पर फोकस कर रही है। कंपनी ने दिसंबर 2023 में 77 फीसदी अनुपात दिसंबर 2024 में बढ़ाकर 85% तक किया है। रिटेल सेगमेंट में एंट्री और ऑपरेटिंग लीवरेज से कंपनी का मुनाफा आगे बढ़ सकता है। एयूएम में लगातार हेल्दी ग्रोथ है। FY25-27E में 28-29% CAGR से बढ़ने का अनुमान है। जबकि इस अव​धि में NII ग्रोथ 25-28% CAGR रह सकती है।

IREDA: कैसे रहे Q3 नतीजे

नवरत्न कंपनी इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 27% बढ़कर 425.38 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 335.53 करोड़ रुपये था। Q3FY25 में IREDA का कुल रेवेन्यू 1,698.45 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में ₹1,252.85 करोड़ था। यानी रेवेन्यू में 35.6% की वृद्धि हुई है।

तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 10% बढ़ा है। सितंबर तिमाही (Q2FY25) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹387.75 करोड़ था। वहीं, रेवेन्यू में भी 4.2% की बढ़त हुई है, जो पिछली तिमाही में ₹1,629.56 करोड़ था।

दिसंबर तिमाही में कंपनी के सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 2.68% रह गईं, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2.90% थी। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (NII) 39% की सालाना बढ़त के साथ ₹622.3 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹448.1 करोड़ थी।

दिसंबर तिमाही के अंत तक कंपनी की कुल डेट बुक 69,000 करोड़ तक पहुंच गई, जो एक साल पहले 50,580 करोड़ रुपये थी। इसमें 36% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी का कुल खर्च 33.8% बढ़कर 1,160.78 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 867.06 करोड़ था।

कंपनी की नेट एसेट 21% बढ़कर 9,842 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 8,134.56 करोड़ रुपये थी। आईआरईडीए का डेट-इक्विटी अनुपात बढ़कर 5.89 हो गया, जो पिछले साल 5.13 था। गुरुवार को बाजार बंद होने पर आईआरईडीए के शेयर 3.31% की गिरावट के साथ ₹215.90 पर बंद हुए, जो पिछले दिन ₹223.30 पर थे।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 14, 2025 | 3:51 PM IST

संबंधित पोस्ट