facebookmetapixel
IPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असरअब इंटरनेशनल ट्रेड में भारतीय ‘रुपये’ का बढ़ेगा दबदबा! RBI उठाने जा रहा ये 3 कदमRBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई परRBI MPC Decision: फेस्टिव सीजन में सस्ते कर्ज की उम्मीदों को झटका, रीपो रेट 5.5% पर बरकरार; GDP अनुमान बढ़ायाShare market holiday: क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा? चेक कर लें अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्टHAL से लेकर टाटा, अदाणी और L&T तक, भारत के पहले स्टील्थ फाइटर के लिए कड़ा मुकाबला शुरू

₹1000 के पार जाएगा ये दिग्गज PSU Stock! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद कर पोर्टफोलियो में रख लें, 53% तक मिल सकता रिटर्न

दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज कंपनियों नेसरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- February 10, 2025 | 2:36 PM IST
PSU Stocks

PSU Stock to Buy: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रीपो रेट को घटाकर 6.25% करने, 12 लाख रुपये की इनकम टैक्स फ्री होने और दिल्ली चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के बावजूद घरेलू शेयर बाजार उठ नहीं पा रहा है। बाजारों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। बाजार में सोमवार (10 फरवरी) को लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को 671 अंक या 0.8 प्रतिशत से अधिक गिरकर 77,189 के निचले स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स भी 202 अंक गिरकर 23,357.6 के निचले स्तर पर आ गया। सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 10% नीचे कारोबार कर रहे हैं।

बाजार में इस मूड-माहौल के बीच बाजार मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं। दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज कंपनियों नेसरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) को खरीदने की सलाह दी है।

LIC: मैक्सिमम टारगेट प्राइस 1220| रेटिंग BUY| अपसाइड 50%

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने एलआईसी (LIC) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1220 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। एलआईसी के शेयर शुक्रवार (7 फरवरी) को 816 रुपये के भाव बंद हुए। इस तरह पिछले भाव से यह स्टॉक भविष्य में 50% का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

एलआईसी के स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक महीने में यह 6% से ज्यादा चढ़ चुका है। जबकि बीते छह महीने में स्टॉक ने 28% से ज्यादा गिर चुका है जबकि एक साल में 25.09% करेक्ट हो चुका है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी एलआईसी को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1085 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 33% का अपसाइड दिखा सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, एलआईसी ने इंडस्ट्री में लीडिंग पोजीशन की स्थिति बरकरार रखी है और अधिक प्रोडक्ट की पेशकशों के जरिये अपने ओवरऑल ग्रोथ को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) ने भी LIC पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर फेयर वैल्यू 1250 रुपये रखा है। इस तरह स्टॉक लॉन्ग टर्म में 53% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है। शुक्रवार को एलआईसी का शेयर 816 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने LIC पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 1260 रुपये से घटाकर 1080 रुपये कर दिया है। इस तरह स्टॉक भविष्य में 32% का रिटर्न दे सकता है।

कैसे रहे LIC के Q3 नतीजे?

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का कर बाद लाभ (Profit After Tax) 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 11,056 करोड़ रुपये ($1.26 बिलियन) हो गया। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 9,444 करोड़ रुपये था। कर्मचारी वेतन और कल्याण संबंधी खर्च सालाना आधार पर 30% घटकर 6,691 करोड़ रुपये रह गया।

बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी है, जिसकी स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी। यह कंपनी जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, निवेश प्रबंधन, और म्यूचुअल फंड जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। LIC का मुख्यालय मुंबई में स्थित है, और इसके 8 आंचलिक कार्यालय और 101 संभागीय कार्यालय देशभर में फैले हुए हैं। कंपनी के लगभग 2,048 कार्यालय और 10 लाख से अधिक एजेंट पूरे भारत में कार्यरत हैं।

एलआईसी शेयर हिस्ट्री

एलआईसी का शेयर पिछले एक महीने में 3.51% गिर चुका है। पिछले तीन महीने में शेयर में 11.49% और छह महीने में 28.58% की गिरावट आई है। वहीं, एक साल में शेयर 25% नीचे चल रहा है। एलआईसी का 52 वीक हाई 1,221 रुपये जबकि 52 वीक लो 804 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 5,12,735 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 10, 2025 | 2:32 PM IST

संबंधित पोस्ट