facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

Share Market: बाजार में लगातार तीसरे दिन भी रही तेजी

टीवीएस सप्ला​ई चेन सॉल्युशंस का शेयर बुधवार को सूचीबद्धता पर अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले महज 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ

Last Updated- August 23, 2023 | 10:39 PM IST
Bonus shares will be available for trading on T+2 basis, BSE shares jumped 18 percent ट्रेडिंग के लिए बोनस शेयर टी प्लस 2 आधार पर होंगे उपलब्ध, BSE का शेयर 18 फीसदी उछला

शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। बैंक शेयरों में लिवाली और यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त से बीएसई सेंसेक्स 213 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 19,400 अंक के पार पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स 213.27 अंक यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 65,433.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 284.68 अंक तक चढ़ गया था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.55 अंक यानी 0.25 फीसदी के लाभ के साथ 19,444 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन ऐंड टुब्रो, मारुति, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनैंस, नेस्ले, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग लाभ में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शांघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा।

जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘बैंक क्षेत्र में अच्छी मांग से घरेलू मोर्चे पर धारणा सकारात्मक बनी हुई है।

हालांकि, सूचना प्रौद्योगिकी और दवा कंपनियों के शेयरों ने तेजी पर अंकुश लगाया।’ नायर ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कारोबार सीमित दायरे में रहा। निवेशकों को केंद्रीय बैंक के प्रमुखों के शुक्रवार को जैक्सन होल कार्यक्रम का इंतजार है। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के एसवीपी अजित मिश्र ने कहा कि बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा और वे सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

आगाज पर टीवीएस सप्लाई चेन के शेयर में रही सुस्ती

टीवीएस सप्ला​ई चेन सॉल्युशंस का शेयर बुधवार को सूचीबद्धता पर अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले महज 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। यह शेयर इश्यू प्राइस से 4.6 फीसदी की बढ़त के साथ 206 रुपये पर खुला। 208.5 रुपये के उच्चस्तर और 199 रुपये के निचले स्तर को छूने के बाद यह अंत में 2 फीसदी की बढ़त के साथ 201 रुपये पर बंद हुआ।

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्युशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 2.8 गुना आवेदन मिले थे।

सूचीबद्ध‍ता के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 8,790 करोड़ रुपये रहा। चेन्नई की फर्म के 800 करोड़ रुपये के आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं जबकि 280 करोड़ रुपये का ओएफएस है। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल खुद के व सहायक के कर्ज भुगतान में करेगी।

एरोफ्लेक्स के आईपीओ को मिले 21 गुना आवेदन

एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को बुधवार को 21.09 गुना आवेदन मिले, जो इश्यू का दूसरा दिन था। आईपीओ की संस्थागत श्रेणी में 8.05 गुना, एचएनआई श्रेणी में 46 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 17.7 गुना आवेदन मिले।

मुंबई की कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों को 103.68 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए थे। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 108 रुपये प्रति शेयर पर करीब 96 लाख शेयर आवंटित किए हैं।

एंकर श्रेणी में आवंटन पाने वालों में सोसियाते जेनराली, निप्पॉन म्युचुअल फंड, इन्वेस्को म्युचुअल फंड, विनरो कॉमर्शियल और यूनिवर्सल सैंपो जनरल इंश्योरेंस शामिल हैं। एरोफ्लेक्स ने आईपीओ का कीमत दायरा 102 से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

आईपीओ में 162 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 189 करोड़ रुपये का ओएफएस है।

जियो फाइ. के शेयर में तीसरे दिन भी लोअर सर्किट

जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के शेयर में लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई इस कंपनी का शेयर एनएसई पर 224.65 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह से कंपनी का मू्ल्यांकन 1.43 लाख करोड़ रुपये रहा। बुधवार को करीब 47 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

निफ्टी और सेंसेक्स को ट्रैक करने वाले पैसिव फंडों को अपने पोर्टफोलियो को दुरुस्त करने के लिए जियो फाइनैंशियल के 15 करोड़ शेयर बेचने हैं। यह इस शेयर पर बिकवाली का दबाव बढ़ा रहा है।

बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि जब तक पैसिव फंडों की बिक्री पूरी तरह समाहित नहीं होती, इस पर बिकवाली का दबाव जारी रहेगा।

20 जुलाई को स्पेशल प्राइस डिस्कवरी सत्र में जियो फाइनैंशियल का मूल्यांकन 1.66 लाख करोड़ रुपये था।

First Published - August 23, 2023 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट