facebookmetapixel
Mirae Asset MF ने लॉन्च किए 2 नए ETF, डिविडेंड और भारत की टॉप-20 कंपनियों पर फोकस; ₹5,000 से निवेश शुरूअमीर लोग क्यों नहीं रखते सेविंग अकाउंट या FDs में पैसा? विजय माहेश्वरी ने बताया किन म्‍युचुअल फंड में कर रहे हैं निवेशSanchar Saathi ऐप पहले से इंस्टॉल करना जरूरी नहीं, सरकार ने वापस लिया आदेशBEL: दमदार आउटलुक के दम पर दौड़ेगा Defence Stock स्टॉक, ब्रोकरेज ने ₹502 का दिया टारगेटBlinkit New Feature: अब ऑर्डर करने के बाद भी एड कर सकेंगे कोई भी आइटम ..वो भी बिना एक्स्ट्रा चार्जअब मुंबई, दिल्ली, और बैंगलोर ही नहीं, अब ये नए शहर बने लग्जरी हाउसिंग के हॉटस्पॉट2025 में कमजोर, लेकिन 2026 में धूम मचाएंगे ये शेयर! कोटक AMC ने बताया कहां करें निवेशPost Office FD: ₹15 लाख एकमुश्त जमा; 1, 2, 3, और 5 साल में ब्याज से कितनी होगी कमाई? देखें कैलकुलेशनपेन, पेंसिल बनाने वाली कंपनी का स्टॉक देगा 30% रिटर्न! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीदने का सही मौका₹23,000 करोड़ की बिकवाली! आखिर क्या डर बैठ गया है रिटेल निवेशकों में?

अप्रैल में कम हुई Demat Accounts खुलने की रफ्तार, SIP के जरिए निवेश धुआंधार

Last Updated- May 05, 2023 | 5:24 PM IST
Demat Account

भारतीय शेयर बाजार में Demat account खुलने की दर फिर से धीमी पड़ती जा रही है। मासिक आधार पर डीमैट अकाउंट खुलने की दर अप्रैल में 16 लाख पर पहुंच गई, जो कि दिसंबर 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। इसके पहले मार्च में भी अकाउंट खुलने का आंकड़ा मार्च 2020 के स्तर पर आ गया था। मार्च माह में करीब 19 लाख डीमैट अकाउंट खोले गए थे।

विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक केंद्रीय बैंकों ने लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की। इसके साथ ही यूक्रेन-रूस युद्ध, महंगाई दर में इजाफा और विकसित देशों में बैंकिंग संकट की वजह से निवेशकों के रुख में कमजोरी देखने को मिली।

डीमैट अकाउंट खुलने का आंकड़ा वित्त वर्ष- 22 के मुकाबले वित्त वर्ष- 23 में भी कमजोर देखा गया है। जहां, वित्त वर्ष-22 में 29 लाख नए डीमैट अकाउंट औसतन हर महीने खुले; वहीं, वित्त वर्ष-23 में 20 लाख नए डीमैट अकाउंट का मासिक औसत था। हालांकि, वित्त वर्ष 23 में बाजार में सुस्त रिटर्न और उतार-चढ़ाव जारी रहने के बावजूद ऐसा देखने को मिला।

IT सेक्टर में मंदी बड़ी वजह

IT कंपनियों के लिए निवेश करना निवेशकों का पसंदीदा सेक्टर होता है। हाल में वैश्विक संकट और बैंकिंग संकट के कारण आईटी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से भी डीमैट अकाउंट खुलने की रफ्तार कमजोर हो गई है।

SIP के जरिए हो रहे भारी निवेश

डीमैट अकाउंट में एक्टिव क्लाइंटों और रिटेल पार्टनर्स की संख्या में भी कमी आई है। वित्त वर्ष 22 के मुकाबले डीमैट अकाउंट खुलने की रफ्तार सुस्त पड़ गई है क्योंकि तब डीमैट खातों की संख्या 63 फीसदी बढ़ी थी। इस बीच निवेशकों का रुख म्यूचुअल फंड में निवेश की तरफ बढ़ता दिख रहा है।

Also read: लिस्टेड शेयरों में देसी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर एक-चौथाई हुई

वित्त वर्ष -23 में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Funds Industry) में निवेश 25 फीसदी बढ़ गया। इस वृद्धि के साथ SIP के माध्यम से निवेश 1.56 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।

इससे पता चलता है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद SIP पर खुदरा निवेशकों (Retail Investors) का भरोसा बना हुआ है।

Also read: ऊंची कीमतों के कारण जनवरी-मार्च के दौरान भारत में गोल्ड की डिमांड 17 प्रतिशत घटी: WGC

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के मुताबिक भी वित्त वर्ष 2021-22 में SIP के जरिये 1.24 लाख करोड़ रुपये जुटाया गया था जबकि 2020-21 में 96,080 करोड़ रुपये के निवेश हुए।

First Published - May 5, 2023 | 5:24 PM IST

संबंधित पोस्ट