facebookmetapixel
Sanchar Saathi ऐप पहले से इंस्टॉल करना जरूरी नहीं, सरकार ने वापस लिया आदेशBEL: दमदार आउटलुक के दम पर दौड़ेगा Defence Stock स्टॉक, ब्रोकरेज ने ₹502 का दिया टारगेटBlinkit New Feature: अब ऑर्डर करने के बाद भी एड कर सकेंगे कोई भी आइटम ..वो भी बिना एक्स्ट्रा चार्जअब मुंबई, दिल्ली, और बैंगलोर ही नहीं, अब ये नए शहर बने लग्जरी हाउसिंग के हॉटस्पॉट2025 में कमजोर, लेकिन 2026 में धूम मचाएंगे ये शेयर! कोटक AMC ने बताया कहां करें निवेशPost Office FD: ₹15 लाख एकमुश्त जमा; 1, 2, 3, और 5 साल में ब्याज से कितनी होगी कमाई? देखें कैलकुलेशनपेन, पेंसिल बनाने वाली कंपनी का स्टॉक देगा 30% रिटर्न! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीदने का सही मौका₹23,000 करोड़ की बिकवाली! आखिर क्या डर बैठ गया है रिटेल निवेशकों में?LPG Connection: दूसरा गैस सिलेंडर लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, जानें कुल कितना खर्च आएगाMeesho IPO की तूफानी शुरुआत, रिटेल हिस्सा एक घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब; GMP 42% पर पंहुचा

BEL: दमदार आउटलुक के दम पर दौड़ेगा Defence Stock स्टॉक, ब्रोकरेज ने ₹502 का दिया टारगेट

Defence Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी मजबूत ग्रोथ आउटलुक के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Last Updated- December 03, 2025 | 3:29 PM IST
Defence Stock

Defence Stock: भारतीय शेयर बाजार बुधवार (3 दिसंबर) को हरे निशान में खुलने के बावजूद लाल निशान में रहे। आईटी शेयरों में बढ़त के बावजूद सरकारी बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा। डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार जारी कमजोरी ने बाजार के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव डाला। साथ ही आरबीआई के ब्याज दरों को लेकर निर्णय से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हॉउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने डिफेन्स सेक्टर की दिग्गज भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) पर मजबूत आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी मजबूत ग्रोथ आउटलुक के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Bharat Electronics पर टारगेट प्राइस: ₹502

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 502 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 22 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 412.95 रुपये पर बंद हुए।

Also Read: Small-cap stock: रिकॉर्ड डेट का ऐलान और शेयर चमक उठा! कंपनी ने दिया 250% डिविडेंड

ब्रोकरेज का कहना है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने वर्षों में अपनी वृद्धि के लिए कई मजबूत स्तंभ विकसित किए है। इनमें मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना, सरकारी संस्थाओं के साथ मजबूत संबंध, विकास के नए अवसरों के लिए नॉन-डिफेन्स कंपनियों के साथ भागीदारी, नई फैक्ट्रियों की स्थापना और रिसर्च एवं डेवेलपमेंट (R&D) पर बढ़ता फोकस शामिल है।

ब्रोकरेज ने कहा कि इन सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए हम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर BUY रेटिंग बनाए रखते हैं और टारगेट प्राइस 502 रुपये तय करते हैं। टारगेट प्राइस1HFY28E के EPS के 48 गुना वैल्यूएशन के आधार पर तय किया गया है।

Q2 में 18% बढ़ा मुनाफा

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 1,286 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,088 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 5,764 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इस तिमाही में यह 4,583 करोड़ रुपये था। कंपनी का ईबीआईटीडीए (Ebitda) भी 22 फीसदी बढ़कर 1,695.6 करोड़ रुपये रहा।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - December 3, 2025 | 3:29 PM IST

संबंधित पोस्ट