facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Star India और वायकॉम18 के मर्जर में अभी लगेगा वक्त

स्टार इंडिया (Star India) और वायकॉम18 के विलय की मंजूरी में अभी वक्त लगेगा क्योंकि उन्होंने फॉर्म 2 भरा है, जिसके लिए विस्तृत अध्ययन की जरूरत होगी।

Last Updated- June 14, 2024 | 11:35 PM IST
Texmaco Rail and Engineering buys Jindal Rail Infra

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) को रिलायंस समूह की कंपनी वायकॉम19 और स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SIPL) के विलय को मंजूरी देने में अभी और वक्त लग सकता है। मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘स्टार इंडिया (Star India) और वायकॉम18 के विलय की मंजूरी में अभी वक्त लगेगा क्योंकि उन्होंने फॉर्म 2 भरा है, जिसके लिए विस्तृत अध्ययन की जरूरत होगी।’ हालांकि, खबर प्रकाशित होने तक रिलायंस, स्टार इंडिया और सीसीआई को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया था।

केएस लीगल ऐंड एसोसिएट्स की मैनेजिंग पार्टनर सोमन चंदवानी ने कहा, ‘फॉर्म 2 जटिल विलय प्रक्रियाओं का आकलन करने के लिए सीसीआई द्वारा जरूरी एक विस्तृत अधिसूचना फॉर्म है, जो बाजार प्रतिस्पर्धा को प्रभावित कर सकता है। सरल फॉर्म 1 के विपरीत फॉर्म 2 विलय करने वाली कंपनियों, बाजार संरचना और संभावित प्रतिस्पर्धी प्रभावों के बारे में पूरी जानकारी मांगता है।’

चंदवानी ने कहा कि फॉर्म 2 की समीक्षा में शामिल विस्तृत जांच से यह सुनिश्चित होत है कि सीसीआई विलय के प्रभाव का पूरी तरह से मूल्यांकन कर सकता है, जिसके विश्लेषण के लिए काफी समय की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा, ‘इस प्रक्रिया में बाजार गतिशीलता, संभावित प्रतिस्पर्धा विरोधी परिणाम और समग्र उपभोक्ता की जांच शामिल होती है। स्टार इंडिया और वायकॉम18 के विलय को मंजूरी देने में हो रही देरी से यह पता चलता है कि सीसीआई निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा और सुरक्षा एवं एकाधिकारवादी प्रथाओं को रोकने के लिए कितनी परिश्रम कर रहा है।’

इस साल फरवरी में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Viacom18) और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Disney) ने वायकॉम18 और स्टार इंडिया के कारोबारों को मिलाकर एक संयुक्त उद्यम बनाने के लिए बाध्यकारी समझौता करने की घोषणा की थी।

First Published - June 14, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट