TCS Share Price: टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सरविजेस (TCS) के शेयरों में शुक्रवार (11 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में हलचल देखने को मिली। सुस्त शुरुआत के बाद स्टॉक बीएसई पर 1% तक उछल गया। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में टीसीएस का नेट प्रॉफिट 1.7 फीसदी घटकर 12,224 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी को 12,434 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कंपनी के वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे के बाद 6 ब्रोकरेज फर्मों ने आईटी स्टॉक पर अपनी रेटिंग जारी कर दी हैं। मुनाफे में कमी के बावजूद सभी ज्यादातर हाउसेस टीसीएस पर बुलिश है और उन्होंने स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने टीसीएस (TCS) पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 3,850 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 19% का अपसाइड दे सकता है। ब्रोकरेज के अनुसार, टीसीएस के मैनेजमेंट ने अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में वर्ष 2025-26 की तुलना में बेहतर रहने का अनुमान लगाया है। कंपनी के साइज, ऑर्डर बुक और लॉन्ग टर्म अवधि के ऑर्डरों और पोर्टफोलियो को देखते हुए टीसीएस मीडियम अवधि में वृद्धि करने की अच्छी स्थिति में है।
सेंट्रम ब्रोकिंग ने टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी पर BUY रेटिंग दी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने टीसीएस के स्टॉक पर अपनी रेटिंग को 4,589 रुपये से घटाकर 4,211 रुपये कर दिया है। ऐसे में शेयर आगे चलकर निवेशकों को 30% का रिटर्न मिल सकता है।
READ | टाटा की आईटी कंपनी की कमाई में गिरावट, फिर भी हर शेयर पर ₹30 डिविडेंड देने का ऐलान
नुवामा ने भी टीसीएस पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 4200 रुपये से घटाकर 4,050 रुपये कर दिया है। इस तरह से टीसीएस का शेयर आगे चलकर 25% अपसाइड दे सकता हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि टीसीएस के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे हमारे अनुमान से थोड़ा कम रहे हैं। लेकिन आउटलुक नरम बना हुआ है जबकि वैल्यूएशन एट्रेक्टिव बना हुआ है।
एंटिक ब्रोकिंग ने टीसीएस के शेयर पर अपनी रेटिंग को ‘HOLD’ से अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। साथ ही स्टॉक पर 4150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह स्टॉक आगे चलकर 28% का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने टीसीएस पर ‘BUY’ की रेटिंग बरकरार रखी है। लेकिन ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को घटाकर 3,950 रुपये कर दिया है। ऐसे में स्टॉक भविष्य में निवेशकों को 22% का रिटर्न दे सकता है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टीसीएस पर अपनी ‘ADD’ को मैंटेन रखा है। ब्रोकरेज अच्छे वैल्यूएशन को देखते हुए स्टॉक पर 3,680 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से आईटी स्टॉक आगे चलकर 13% का अपसाइड दे सकता है।
टीसीएस का शेयर अपने हाई से 29% टूट चुका हैं। स्टॉक का 52 वीक हाई 4,585 रुपये और 52 वीक्स लो 3,060.25 रुपये है। एक महीने में 9.23% टूट चुका है जबकि इस दौरान सेंसेक्स 1.70% चढ़ा है और बीएसई आईटी इंडेक्स 12.38% टूटा है। पिछले छह महीने में शेयर 21.82% और एक साल में 18.52% गिरा है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 11,73,490 करोड़ रुपये है।
वैश्विक अनिश्चितता और ग्राहकों द्वारा निर्णय लेने में देरी का असर देश की प्रमुख आईटी कंपनी के नतीजों में दिखा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 1.7 फीसदी घटकर 12,224 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी को 12,434 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में टीसीएस की आय 5.2 फीसदी बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये रही। तीसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी की आय महज 0.79 फीसदी बढ़ी है। हालांकि कंपनी के नतीजे ब्लूमबर्ग के अनुमान से कमतर रहे। ब्लूमबर्ग ने टीसीएस की आय 64,848 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 12,766 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।
पूरे वित्त वर्ष 2025 में टीसीएस का शुद्ध मुनाफा 5.8 फीसदी बढ़कर 48,553 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 6 फीसदी बढ़कर 2,55,342 करोड़ रुपये रही। आय के मामले में टीसीएस ने 30 अरब डॉलर का कीर्तिमान पार कर लिया।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।